लालकुआं निर्दलीय सभासद प्रत्याशी अजय कुमार का डोल – नगाड़ों के साथ वार्ड न०5 में जनसमर्थन अभियान तेज
लालकुआं। जैसे-जैसे नगर पंचायत चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, प्रत्याशियों का प्रचार अभियान तेज होता जा रहा है। लालकुआं में इस बार मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है। 23 जनवरी को मतदान होना है निर्दलीय प्रत्याशियों का भी जनसंपर्क अभियान तेज हो गया है तीन दिन शेष है यहां निर्दलीय प्रत्याशी अजय कुमार भी कैमरे के साथ खुलकर जोश के साथ जनसमर्थन जुटाने में पीछे नहीं है
आज सोमवार को निर्दलीय प्रत्याशी अजय कुमार ने समर्थकों के साथ डोल – नगाड़ों के साथ जनसमर्थन रैली निकालकर नगरवासियों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की ।
यहां वार्ड न.5 सुभाष नगर से अजय कुमार सभासद प्रत्याशी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे है जिनका चुनाव चिन्ह कैमरा है
अजय कुमार अपनी लोकप्रियता और जनता के बीच सीधे जुड़ाव के दम पर मजबूती से मैदान में डटे हैं।
अपनी सक्रियता और स्थानीय मुद्दों के जरिए जनता का ध्यान आकर्षित किया है।
वहीं निर्दलीय प्रत्याशी वार्ड न० 5 की समस्याओं को हल करने के वादे के साथ जनता का समर्थन जुटा रहे हैं।
जनसमर्थन में कृष्ण भट्ट जोशी ,नीता हनवाल, कृष्णानंद भट्ट, हेमंत पांडे , मंजर खान ,दानिश प्रकाश, गोपाल बत्रा ,साक्षी बत्रा ,भगवान दास, तारा देवी, शेफाली अनेजा, रवि अनेजा ,किरण कुमारी, अनामिका, मंजू रावत ,उमेर, महेंद्र ,हिमांशु ,विहान तिवारी ,शेर सिंह, असलम खान ,करण ,सीमा अनेजा, एवं समस्त वार्डवासी मौजूद रहे ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें