पनीयाली बजुनिया हल्दू से क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए राधा सुयाल ने भरी ताल, विकास को बताया अपनी पहली प्राथमिकता….

रिपोर्टर – अंजली पंत
स्थान – हल्द्वानी
पनीयाली बजुनिया हल्दू क्षेत्र में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर सियासी माहौल धीरे-धीरे गर्म होता जा रहा है। इसी कड़ी में क्षेत्र की जानी-मानी समाजसेवी श्रीमती राधा सुयाल ने क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए अपनी दावेदारी ठोक दी है। राधा सुयाल लंबे समय से सामाजिक कार्यों से जुड़ी रही हैं और क्षेत्र में उनकी साफ-सुथरी छवि को देखते हुए ग्रामीणों में उनकी उम्मीदवारी को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। राधा सुयाल ने अपने समर्थकों के साथ बैठक कर अपनी रणनीति साझा की।
पति घनश्याम सुयाल ने कहा कि अगर जनता ने उनकी पत्नी को आशीर्वाद दिया तो वे पानीयाली बजुनिया हल्दू क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए काम करेंगी। उन्होंने सड़क, पानी, साफ-सफाई, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं को अपनी प्राथमिकता में बताया। उनका मानना है कि पंचायत स्तर पर मजबूत नेतृत्व से ही असली विकास संभव है।राधा सुयाल ने कहा कि आज भी कई गांवों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। महिलाओं और युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ना उनका प्रमुख उद्देश्य रहेगा। इसके लिए वे सरकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाना चाहती हैं। उन्होंने ग्रामीण महिलाओं को जागरूक कर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम करने की बात कही।
उनकी दावेदारी की खबर फैलते ही इलाके में लोग उनके समर्थन में आते नजर आ रहे हैं। कई वरिष्ठ ग्रामीणों का कहना है कि राधा सुयाल का व्यवहार मिलनसार और समस्याओं को सुनने-समझने वाला है। उन्होंने हमेशा जरूरतमंदों की मदद की है और यही वजह है कि वे लोगों के दिलों में जगह बना चुकी हैं।
बाइट – घनश्याम सुयाल प्रत्याशी के पति
बाइट- राधा सुयाल प्रत्याशी


लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें