राजस्थान: आदमखोर बन चुके तेंदुए को गोली से किया गया ढेर… महीने भर में ले चुका था 8 लोगों की जान !

ख़बर शेयर करें

सांकेतिक फोटो

उदयपुर जिले में वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने सिर दर्द बन चुकेआदमखोर तेंदुए को गोली मार कर ढेर कर दिया तेंदुआ महीनेभर में 8 लोगों की जान ले चुका था।

राजस्थान के उदयपुर जिले में वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को एक तेंदुए को आदमखोर बनने के संदेह में गोली मार दी. एक अधिकारी ने कहा कि उदयपुर जिले में सितंबर माह को तेंदुए ने पंचायत छाली, बगडुंदा, मजावद एवं मदार में 8 इंसानों का निवाला बनाया था।

बुधवार को ताजा हमले में इस तेंदुए ने बड़गांव के मदार गांव में खेत में काम कर रही दो महीलाओं पर हमला कर दिया. तेंदुए के हमले में गंभीर रूप से घायल एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई शहर के पास मदार इलाके में जिस तेंदुए को गोली मारी गई, वही इन हमलों का कारण बताया जा रहा है. प्रभागीय वन अधिकारी अजय चित्तौड़ा ने कहा कि तेंदुआ एक एडल्ट मेल था जो जाहिर तौर पर आदमखोर हो गया था।

Ad
Ad