यूक्रेन में हुई भारतीय छात्र की हत्या पर क्या कहा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जरूर पढ़ें
लालकुआं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि यूक्रेन में भारतीय छात्र की हत्या होना अत्यंत दुख की बात है, साथ ही उन्होंने यूक्रेन सेना द्वारा भारतीय छात्रों के साथ किए जा रहे व्यवहार पर भी दुख व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की अदूरदर्शिता एवं गलत नीति के चलते आज सैकड़ों भारतीय छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं।रावत ने कहा कि लंबे समय से रूस यूक्रेन में हमला करने की धमकियां दे रहा था, तथा अमेरिका भी बार-बार रूस द्वारा यूक्रेन में आक्रमण करने की बात कह रहा था, इसके बावजूद भारत सरकार आंखें मूंदे बैठी रही। जब युद्ध शुरू हुआ तब केंद्र सरकार को वहां फंसे भारतीयों की याद आयी। जबकि राष्ट्रीयता का धर्म निभाते हुए यह कार्य बहुत पहले किया जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि यूक्रेन मामले को राष्ट्रीय संकट मानते हुए केंद्र सरकार अभिलंब वहां फंसे भारतीय लोगों की सुरक्षित वापसी कराएं
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें