रुद्रपुर और लाल कुआं बनी कुमाऊ की हॉट सीट

ख़बर शेयर करें

अजय अनेजा/संजय जोशी

लाल कुआं रूदपुर

विधानसभा चुनाव में भाजपा व कांग्रेस के प्रत्याशियों के चयन को लेकर रूद्रपुर विधानसभा सीट और लाल कुआं 56 विधानसभा कुमाऊं की हाॅट सीट बन चुकी है। इन सीटो पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश व राष्ट्रीय नेता भी निरन्तर नजर रखे हुए हैं। उन्हें सिर्फ आज भाजपा व कांग्रेस दोनों दलों की प्रत्याशियों की सूची जारी होने का इंतजार है। आप नेताओं को इस बात का पूरा विश्वास है कि प्रत्याशी सूची जारी होने के बाद टिकट पाने से वंचित कुछ नेता पार्टी से बगावत कर सकते हैं। आप नेताओं को ऐसे ही मजबूत जनाधार वाले नेताओं की तलाश है जिनमें एक को आप के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ाकर इस सीट से जीत का इतिहास बनाया जा सके। वर्तमान परिस्थितियों में कांग्रेस की अपेक्षा भाजपा में बगावत के ज्यादा आसार दिखाई दे रहे हैं। जिसका प्रमुख कारण पार्टी के कुछ नेताओं ने इस चुनाव को आत्मसम्मान से जोड़ लिया हैं। इस बात की भी संभावना व्यक्त की जा रही है कि रूष्ट दावेदार स्वयं को भाजपा का सच्चा सिपाही बताते हुए चुनाव प्रचार में अपनी सक्रियता तो प्रदर्शित करेगा,परन्तु पर्दे के पीछे अधिकृत पार्टी प्रत्याशी को नुकसान पहुंचाते हुए यह साबित करने की भी कोशिश करेगा कि उसे प्रत्याशी न बनाकर पार्टी हाईकमान ने गलती की। आम आदमी पार्टी के नेता ऐसे दावेदार से मिलकर इस सीट पर अपना प्रत्याशी घोषित कर सकता है। वैसे आप की ओर से दावेदार नन्दलाल अपना चुनाव अभियान जोरो से जारी रखे हुए हैं। यदि आम आदमी पार्टी के नेता अपनी कोशिशों में सफल होते हैं तो इन सीटो पर मुकाबला काफी रोचक हो जायेगा। जो मुकाबला अभी तक भाजपा व कांग्रेस के बीच ही होता आया है वह त्रिकोणीय हो जायेगा। रूद्रपुर और लाल कुआं विधानसभा सीट पर प्रत्याशी चयन को लेकर भाजपा हाईकमान भी गहराई से मंथन कर रहा है। वर्तमान में भाजपा की ओर से रुद्रपुर के विधायक राजकुमार ठुकराल एवं जिलाध्यक्ष शिव अरोरा में ही किसी एक को प्रत्याशी बनाये जाने की प्रबल सम्भावना है। और लाल कुआं विधानसभा से विधायक नवीन दुमका के अलावा मोहन बिष्ट हेमंत द्विवेदी पवन चौहान उमेश शर्मा कमल मुनि और बहुत से दावेदार है वही रुद्रपुर से भाजपा की ओर से चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश सह संयोजक एवं युवा पंजाबी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण चुघ, वन विकास निगम के अध्यक्ष सुरेश परिहार, पूर्व जिलाध्यक्ष उत्तम दत्ता, अनुसूचित मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश कोली, नेत्रपाल मौर्य, मोनिका गुप्ता, किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अनिल चैहान एवं विकास शर्मा ने अपनी दावेदारी ठोकी हुई है। टिकट के लिये दावेदारों की लम्बी फेहरिस्ट होने के चलते भाजपा में बगावती तेवर भी सबसे ज्यादा देखने को मिलेंगे। जिसका नुकसान भी भाजपा को ही सबसे ज्यादा होगा। सूत्रों की माने तो बंगाली समुदाय के लोगों में लगातार बैठकों का दौर जारी है और वह आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी रणनीति बनाने में जुटे है। यदि भाजपा इन सबकों मैनेज करने में कामयाब नही हुई तो इसका लाभ अन्य दलों को भी मिल सकता है। यदि कांग्रेस पार्टी मीना शर्मा को अपना प्रत्याशी घोषित करती है तो उन्हंे भाजपा का मजबूत प्रत्याशी ही कड़ी टक्कर दे सकता हैं। ऐसी स्थिति में आप प्रत्याशी के लिए इस सीट पर चुनाव महज औपचारिकता ही रह जायेगा। जहां तक कांग्रेस में प्रत्याशी चयन का प्रश्न है तो मीना शर्मा के अलावा सीपी शर्मा व संदीप चीमा ही ज्यादा सक्रिय नजर आ रहे हैं। जिनको कांग्रेस प्रत्याशी न बनाने की दशा में उनके निर्दलीय या अन्य दल से चुनाव लड़ने की संभावना कम नजर आ रही है। सभी दलों के दावेदारों व उनके समर्थकों की नजर आज सायं जारी होने वाली प्रत्याशियों की सूची की ओर लगी हुई है। अब देखना यह है कि रुद्रपुर और लाल कुआं विधानसभा से भाजपा किसको टिकट देती है

Ad
Ad