यहां सोलर फेंसिंग की बैटरी चोरी होने से ग्रामीण परेशान, ग्राम प्रधान ने कोतवाली में दी तहरीर

ख़बर शेयर करें

लालकुआं

निकटवर्ती क्षेत्र पदमपुर देवलिया के ग्राम प्रधान रमेश जोशी के नेतृत्व में लगभग आधा दर्जन क्षेत्रवासी लालकुआं कोतवाली पहुंचे जहां उन्होंने कोतवाली पुलिस में तहरीर देते हुए लगभग 1 माह पूर्व जंगल एवं आबादी के बीच 1 किलोमीटर लंबी सोलर फेंसिंग के लिए लगाई गई बैटरी एवं स्टेबलाइजर की चोरी के खुलासे की गुहार लगाई है। इस दौरान क्षेत्रवासियों एवं ग्राम प्रधान रमेश जोशी ने कहा कि सोलर फेंसिंग की वजह से आबादी वाले क्षेत्र में जंगली जानवरों का आवागमन लगभग बंद हो गया था मगर बैटरी एवं स्टेबलाइजर चोरी होने के बाद से आबादी वाले क्षेत्र में फिर से जंगली जानवरों का आतंक बढ़ रहा है जिससे ग्रामीणों की फसल का भी बड़े पैमाने पर नुकसान हो रहा है ऐसे में सभी क्षेत्रवासी पुलिस से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द स्टेबलाइजर एवं बैटरी का खुलासा कर सामान बरामद करें ताकि सोलर फैंसिंग की व्यवस्था सुचारू हो सके और ग्रामीणों को जंगली जानवरों के आतंक से निजात मिल सके। कोतवाली पहुंचकर तहरीर देने वालों में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान रमेश जोशी एवं उनके साथ अनिल चौधरी, भैरव दत्त फुलारा, लक्ष्मी दत्त जोशी, नंद किशोर पांडे, महेश चंद्र भट्ट, आनंद बल्लभ भट्ट मौजूद रहे।

Ad
Ad