(दुःखद) रिश्तेदारी में आए युवक की ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट मैं आने से मौत , जाने कहा का है युवक
ऊधम सिंह नगर में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहा उसे मृत घोषित कर दिया।
दोस्त बाल-बाल बचा
पवन जोशी (आयु 19 वर्ष) पुत्र हेम चंद जोशी निवासी डीडीहाट पिथौरागढ़ दो दिन पूर्व अपनी रिश्तेदारी में लालकुआं आया हुआ था। वह किच्छा होते हुए शुक्रवार शाम अपने एक मित्र के साथ रुद्रपुर जा रहा था। किच्छा में नालंदा स्कूल पार करते समय अज्ञात ट्रैक्टर ट्रॉली ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में पवन जोशी घायल हो गया, जबकि उसका मित्र बाल-बाल बच गया। टोल की एंबुलेंस के माध्यम से घायल पवन जोशी को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर सिडकुल चौकी पुलिस मौके पर पहुच गयी। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जिले में कल भी हुए थे दो हादसे
जिले में कल भी दो हादसे हुए थे, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी। काशीपुर में शुक्रवार की सुबह खड़कपुर देवीपुरा निवासी रीना देवी उम्र 40 वर्ष पत्नी कुंवर सिंह अपने बेटे शुभम के साथ तबीयत खराब होने के चलते यूपी के पीपल गांव से दवा लेकर वापस आ रही थी। इस दौरान बीरपुर रोड पर अब्दुल्ला धर्म कांटे के पास वह किसी काम से रुक गई। इस दौरान जैसे ही वह बाइक पर बैठकर वापस जाने लगे। तभी डंपर ने टक्कर मार दी। जिससे रीना देवी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में उसका बेटा शिवम बाल-बाल बच गया।
स्रोत इंटरनेट मीडिया

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें
आँचल दुग्ध संघ मनाएगा डायमंड जुबली: हल्द्वानी में कल भव्य अधिवेशन
एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस को मिली कामयाबी, 22 तोला सोने के जेवरात संग 02 शातिर चोर गिरफ्तार, लालकुआं और मुखानी के घरों में लगाई थी सेंध
“द ऑक्सीजन काउंटडाउन” का भव्य विमोचन, युवा लेखक मानवेंद्र सिंह बिष्ट ने समाज सेवा हेतु समर्पित की पुस्तक आय का हिस्सा
नैनीताल आँचल दुग्ध संघ ने मक्खन, घी और पनीर समेत कई उत्पादों के दाम घटाकर दी राहत
पटवारी का नाम आने पर मचा बवाल, आत्महत्या मामले में हंगामा,ग्रामीणों ने शव के साथ किया कोतवाली घेराव, मुकदमा दर्ज होने और पूछताछ की वीडियो कॉल दिखाने के बाद माने.