घर पर लाल निशान लगाने की कार्रवाई पर कांग्रेस का पलटवार, वरिष्ठ नेता ललित जोशी ने प्रशासन पर लगाए भेदभाव के आरोप

रिपोर्ट – अंजली पंत
स्थान – हल्द्वानी
हल्द्वानी में रक्सिया, कलसिया और देवखड़ी नाले के किनारे बसे घरों पर प्रशासन द्वारा लाल निशान लगाए जाने की कार्रवाई को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। प्रशासन की इस कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस अब खुलकर सामने आ गई है। सोमवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता और राज्य आंदोलनकारी ललित जोशी ने प्रेस वार्ता कर प्रशासन की मंशा पर सवाल खड़े किए।ललित जोशी ने कहा कि प्रशासन जानबूझकर शहर में वर्षों से रह रहे गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को टारगेट कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि लोगों के मकानों पर 40 से 50 फीट तक लाल निशान लगाए गए हैं, जिससे आमजन में भय का माहौल है। वहीं दूसरी ओर, नाले की सीमा से बिल्कुल सटे कुछ लोगों को निर्माण की अनुमति दी गई है, जो भेदभावपूर्ण है।उन्होंने कहा कि फिलहाल कांग्रेस प्रशासन से केवल अपील कर रही है, लेकिन यदि स्थिति नहीं सुधरी तो जल्द ही सभी प्रभावित परिवारों के साथ एक बड़ी बैठक की जाएगी। बैठक के बाद मुख्यमंत्री, राज्यपाल और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा और आगे की रणनीति तय की जाएगी।प्रशासन लोगों को जबरन डराने की कोशिश कर रहा है। हम इसका विरोध करेंगे और जल्द ही प्रभावितों को लेकर सरकार के समक्ष अपनी बात रखेंगे।
बाइट – ललित जोशी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता


लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें