खेल खबर। नैनीताल जिले के बच्चों ने नेशनल स्विमिंग चैंपियनशिप में जम्मू कश्मीर में बढ़ाया उत्तराखंड का मान। क्षेत्रीय विधायक व प्रधान संगठन ने दी शुभकामनाएं। देखें तैराकी का सुंदर वीडियो

ख़बर शेयर करें


लालकुआँ :- जम्मू कश्मीर पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित फस्ट ओपन वॉटर नेशनल फिन स्विमिंग चैंपियनशिप 2022 के आयोजन में उत्तराखंड से प्रतिभाग करते हुए लालकुआँ विधानसभा क्षेत्र के 6 बच्चों ने जम्मू कश्मीर में आयोजित चैंपियनशिप में प्रतिभाग कर दो गोल्ड मैडल सहित 9 मैडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है जिसके बाद आज होनहार बालक बालिकाओं का जनप्रतिनिधियों ने लालकुआँ रेलवे स्टेशन पर ढ़ोल नगाड़ो के साथ माला पहनाकर भव्य रूप से स्वागत किया ।

बच्चों का स्वागत करते ग्राम प्रधान विपिन जोशी व सीमा पाठक


जम्मू कश्मीर में जम्मू कश्मीर पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित फस्ट ऑपन वॉटर नेशनल फिन स्विमिंग चेम्पियनशिप 2022 में प्रतिभाग करने खेल विभाग की कोच पूनम सिरोला और टीम मैनेजर ललित सिरोला के नेतृत्व में लालकुआं विधानसभा क्षेत्र की होनहार बालिका श्रद्धा जोशी ने एक गोल्ड मैडल और एक सिल्वर मैडल, नविया सिरोला ने भी एक गोल्ड मैडल और एक सिल्वर मैडल प्राप्त किया इसके साथ ही शिवम धपोला ने एक ब्रोंच और एक सिल्वर मैडल, साहिल कुमार ने एक ब्रोंच और एक सिल्वर मैडल अपने नाम करते हुए लालकुआँ विधानसभा का नाम रोशन किया है वही विहान सिरोला, रूद्र जोशी ने भी प्रतिभाग किया ।

बच्चों को शुभकामना देते लालकुआं विधायक मोहन बिष्ट


नेशनल स्विमिंग चेम्पियनशिप में प्रतिभाग करने के बाद टीम आज लालकुआं पहुंची जहाँ रेलवे स्टेशन पर टीम का क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट, ग्राम प्रधान संगठन प्रदेश सचिव सीमा पाठक, समाजसेवी कीर्ति पाठक, किशनपुर सकुलिया के ग्राम प्रधान विपिन जोशी, प्रान्तीय उधोग व्यापार मण्डल जिला उपाध्यक्ष संजय जोशी, जिला उपसचिव भुवन पाण्डेय, नगर महामंत्री दिनेश लोहनी, भाजपा नेता विक्की पाठक मौजूद रहे ।

Ad