निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने हेतु एस एस पी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा पहुँचे सुदूर बूथों तक, सुरक्षा व्यवस्था पर सीधी कमान

ख़बर शेयर करें


हर जवान में जोश, हर नागरिक में विश्वास, हर स्थिति में नैनीताल पुलिस की पैनी नज़र, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा प्राइमरी पाठशाला सतबुंगा ब्लॉक रामगढ़ प्राथमिक विद्यालय लेतीबुंगा ब्लॉक धारी तथा प्राइमरी विघालय चोरलेख में स्थित मतदान बूथों का स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था, मतदान प्रक्रिया एवं पुलिस बल की तैनाती का गहनता से जायजा लिया गया।

निरीक्षण के दौरान एसएसपी द्वारा मतदान केंद्रों की संवेदनशीलता के अनुसार सुरक्षा बल की तैनाती की समीक्षा की गई। महिला मतदान कर्मियों और मतदाताओं की सुविधा एवं सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।।आपातकालीन प्रतिक्रिया और गश्त प्रणाली की प्रभाव शीलता की भी जांच की गई। इसके अतिरिक्त मौके पर तैनात पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाते हुए कर्तव्यनिष्ठा और निष्पक्षता से कार्य करने की प्रेरणा दी एवं आम जनमानस को नैनीताल पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था का भरोसा दिलाया। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर प्रकाश चंद्र आर्य द्वारा बेतालघाट क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की गई। एसपी क्राइम/यातायात डॉ. जगदीश चंद्र द्वारा ओखलकांडा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।वहीं पुलिस उपाधीक्षक हल्द्वानी नितिन लोहनी द्वारा मुक्तेश्वर क्षेत्र अंतर्गत परोड़ा, सुनकिया आदि मतदान केंद्रों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं की निगरानी की गई।निरीक्षण के दौरान मतदान स्थल की सुरक्षा, पुलिस व्यवस्था व मतदान प्रक्रिया की निगरानी सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया।इसके अतिरिक्त चुनाव सुरक्षा के तहत बेतालघाट व रामगढ़ स्थित स्ट्रॉन्ग रूम का बीडीएस टीम द्वारा डॉग स्क्वॉड के साथ सुरक्षा निरीक्षण किया गया। स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु टीम द्वारा चप्पे-चप्पे की सघन जांच की गई। चुनाव के दौरान लगातार सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है ताकि प्रक्रिया पूर्णतः सुरक्षित एवं निष्पक्ष बनी रहे।
जनपद के समस्त मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। सभी अधिकारी लगातार निरीक्षण कर रहे हैं एवं पुलिस बल मुस्तैदी से तैनात है। मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं व्यवस्थित रूप से जारी है।