अतिरिक्त काम कराना बंद करो।। भोजनमाताओं ने ब्लॉक में किया धरना प्रदर्शन…

ख़बर शेयर करें

रिपोर्टर- अंजली पंत

हल्द्वानी- आज दिनांक 28 अप्रैल 2025 को प्रगतिशील भोजनमाता संगठन ने भोजनमाताओं से विद्यालयों में अतिरिक्त कामों को कराए जाने के विरोध में हल्द्वानी ब्लॉक में धरना प्रदर्शन किया।

विद्यालयों में भोजनमाताओं से झाड़ू लगवाने, विद्यालयों में देर तक रोकने, भोजनमाताओं को निकालने की धमकी देने आदि समस्याओं के विरोध में खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया। इसके अलावा न्यूनतम वेतन व स्थाई करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा गया।जिसमें दीपा, चंद्रा, गीता, चंपा, ललीता, हेमा, बंसती, पुष्पा कुड़ाई,गंगा, सरस्वती, तलाशी, बिंदु, रजनी जोशी शामिल रहे।