अपराध गोष्ठी में एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा का सख्त संदेश, लापरवाही बरतने पर होगी सख्त कार्रवाई, कई अधिकारियों की लगी फटकार..

ख़बर शेयर करें

रिपोर्टर – अंजली पंत
स्थान – हल्द्वानी

8 जुलाई 2025 — कोतवाली हल्द्वानी सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा की अध्यक्षता में मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित हुई। इस दौरान एसएसपी ने साफ शब्दों में कहा कि अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को लेकर किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। 30 अधिकारियों को कार्य में शिथिलता के चलते फटकार लगाई गई और सुधार न होने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई। वहीं, बेहतरीन काम करने वाले 23 अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
एसएसपी मीणा ने खास तौर पर CCTV कंट्रोल रूम टीम की सराहना की, जिसने चर्चित लिफाफा गैंग के पर्दाफाश में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। टीम प्रभारी जितेन्द्र सिंह सहित छह सदस्यों को प्रशंसा पत्र देकर उत्साहित किया गया।गोष्ठी में फर्जी दस्तावेजों पर विशेष फोकस करते हुए सभी थाना प्रभारियों को सत्यापन अभियान और दस्तावेज जांच में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। पंचायत चुनाव के मद्देनजर पारदर्शी और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान कर निरोधात्मक कार्रवाई तेज करने को कहा गया। साथ ही बरसात के मौसम में आपदा प्रबंधन को लेकर भी सभी रेस्क्यू टीमें अलर्ट मोड पर रहें, इसके लिए सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक करने पर बल दिया गया।एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने साफ कहा कि सड़कों पर स्टंटबाजी या नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने की घटनाओं को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके अलावा शराब पीकर वाहन चलाने वालों, ओवरस्पीड, ओवरलोडिंग जैसे मामलों में भी सख्त चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग को भी सतर्क रहने को कहा गया ताकि वीडियो/रील बनाकर सड़क पर स्टंट करने वालों पर तुरंत कार्रवाई की जा सके गोष्ठी में एसपी क्राइम जगदीश चन्द्रा, एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी समेत सभी थाना/चौकी प्रभारी और यातायात विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। एसएसपी ने अंत में सभी से फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार और लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण पर जोर दिया।

बाइट- प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल