आध्यात्मिक वातावरण में डूबा आंचल परिसर: बाल व्यास कपिल देव महाराज का आंचल दुग्ध संघ में गरिमामय स्वागत..
बाल व्यास कपिल देव महाराज का आंचल दुग्ध संघ में गरिमामय स्वागत
आध्यात्मिक वातावरण में डूबा आंचल परिसर, गुरु-शिष्य भावनाओं का अनुपम संगम
लालकुआं
नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड (आंचल) के प्रशासनिक परिसर में आध्यात्मिक ऊर्जा का अद्भुत संचार देखने को मिला, जब सुप्रसिद्ध बाल व्यास कपिल देव महाराज का संघ परिवार द्वारा गरिमामय स्वागत किया गया। यह अवसर न केवल एक अतिथि के स्वागत का था, बल्कि गुरु और शिष्य के पवित्र बंधन का जीवंत उदाहरण भी बना।
आगमन के दौरान पूरे परिसर का वातावरण भक्तिभाव और सकारात्मक ऊर्जा से ओतप्रोत हो गया। आंचल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा, जो स्वयं महाराज के शिष्य हैं, उन्होंने भावुक होकर कहा, “आज का दिन मेरे जीवन का सौभाग्यशाली क्षण है। मेरे गुरु का इस परिसर में पदार्पण आंचल परिवार के लिए गौरव की बात है।”
श्री महाराज ने अध्यक्ष मुकेश बोरा और विपणन प्रभारी संजय भाकुनी को स्नेहपूर्वक आशीर्वाद प्रदान किया और उनके सामाजिक उत्तरदायित्व तथा सेवा भाव की सराहना की। उन्होंने आंचल परिवार की उन्नति और प्रदेशवासियों के स्वास्थ्य में योगदान के लिए विशेष रूप से प्रार्थना की।
इस अवसर पर आंचल संघ के अनेक सदस्यों, कर्मचारियों एवं आम जनमानस ने भी भागीदारी की। लालकुआं प्रेस क्लब अध्यक्ष बीसी भट्ट, श्रीमती गीता भट्ट, ,वैभवी भट्ट जिन्होंने महाराज से व्यक्तिगत रूप से आशीर्वाद प्राप्त किया। सभी ने एक स्वर में इसे “सद्भाव, श्रद्धा और सामाजिक एकता का अनुपम आगमन बताया।
महाराज ने अपने आशीर्वचनों में युवाओं को नैतिकता, सेवा और सच्चे जीवन मूल्यों के पथ पर चलने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि “सच्चा सेवा भाव तभी पूर्ण होता है जब उसमें आत्मसमर्पण और जनहित की भावना हो।” इस शुभ अवसर पर पंडित अमित पंत ,भास्कर भट्ट समेत राजू रेकवाल मौजूद रहे ।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें
आँचल दुग्ध संघ मनाएगा डायमंड जुबली: हल्द्वानी में कल भव्य अधिवेशन
एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस को मिली कामयाबी, 22 तोला सोने के जेवरात संग 02 शातिर चोर गिरफ्तार, लालकुआं और मुखानी के घरों में लगाई थी सेंध
“द ऑक्सीजन काउंटडाउन” का भव्य विमोचन, युवा लेखक मानवेंद्र सिंह बिष्ट ने समाज सेवा हेतु समर्पित की पुस्तक आय का हिस्सा
नैनीताल आँचल दुग्ध संघ ने मक्खन, घी और पनीर समेत कई उत्पादों के दाम घटाकर दी राहत
पटवारी का नाम आने पर मचा बवाल, आत्महत्या मामले में हंगामा,ग्रामीणों ने शव के साथ किया कोतवाली घेराव, मुकदमा दर्ज होने और पूछताछ की वीडियो कॉल दिखाने के बाद माने.