महाआरती और विशाल भंडारे के साथ मनाया गया मां अवंतिका मंदिर का वार्षिकोत्सव। हजारों भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद

ख़बर शेयर करें

माँ अवंतिका मंदिर लालकुआं में आज मंदिर के वार्षिकोत्सव के अवसर पर माँ अवंतिका का विशेष पूजन,हवन , यज्ञ के साथ-साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया भंडारा पूजन व यज्ञ,महाआरती आदि कार्यक्रम में नगर एवं क्षेत्र के तमाम भक्तजनों ने भाग लेकर माँ अवंतिका का आशीर्वाद ग्रहण किया।

वार्षिकोत्सव के पावन अवसर पर आज प्रातःकाल आचार्य पंडित चंद्रशेखर जोशी की अगुवाई में मंदिर में माँ अवंतिका का विशेष पूजन एवं यज्ञ हवन के साथ-साथ मंदिर परिसर में विराजमान समस्त देवी देवताओं की आराधना की गई । कार्यक्रम में पण्डित मुकेश मिश्रा ने भी भाग लिया तथा प्रसिद्ध कथा वाचक ब्यास श्री भाष्करानन्द पाण्डेय ने भी अवंतिका मन्दिर पहुचंकर माँ के दर्शन कर सभी को आशीर्वाद दिया, तत्पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य यजमान पूरन लाल गुप्ता, जेपी ,गुप्ता , राकेश गुप्ता , कोतवाल संजय कुमार ,पूर्व चैयरमैन पवन चौहान , पूरन सिंह रजवार , संजीव शर्मा, संजय अरोरा, महेश चौधरी , सुरेन्द्र सिंह लोटनी, दीवान सिंह बिष्ट , जीवन कबड्वाल, भुवन पांडे , दिनेश लोहनी, कमला पति पाण्डेय , अनूप भाटिया, ओमकार सिंह, धन सिंह बिष्ट, हेमन्त पाण्डेय , विक्की रजवार , नन्दा बल्लभ पाण्डे , संजीव शर्मा , नारायण सिंह बिष्ट, विनोद गुप्ता , राजकुमार सेतिया, नन्दू राणा, दीवान बिष्ट, गोपाल बत्रा, दीपक बत्रा, सोनू बत्रा, योगेश उपाध्याय, कुलदीप मिश्रा, जे० पी० तिवारी, रवि शर्मा, सुनील राज भर, शुशील तिवारी , शालीक राम गुप्ता, भवानी शंकर तिवारी, शुभाष नागर , प्रांशुल श्रीवास्तव , दीपू नयाल, छोटा भुवन ,अभिषेक गुप्ता , कमल जोशी , इन्द्र सिह तुलेड़ा , विनोद पाण्डेय , सुरेश बिष्ट, श्वेता गुप्ता, दिव्या गुप्ता, बीना जोशी , गीता भट्ट, मुन्नी पाण्डेय, बेबी पाठक, दीपा पाण्डेय, गीता जोशी, हंसी पाण्डेय, सहित अनेकों मौजूद रहे

Ad
Ad