बड़ी खबर👉 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेशनल डिजिटल क्रिऐटर अवार्ड में विशेष आमंत्रित हुए लालकुआं के दिग्गज पत्रकार भी

ख़बर शेयर करें

अजय अनेजा 👉 एडिटर इन चीफ नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार उमेश राणा के नेतृत्व में लाल कुआं के भी अनेक पत्रकारों को आमंत्रण देकर कार्यक्रम शिरकत करने हेतु बुलाया गया

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डीजिटल कंटेंट क्रिएटर्स से कहा कि वह भारत पर कंटेंट का सृजन कर विश्व का निर्माण कर सकते हैं, कंटेंट के जरिये भारत की संस्कृति विरासत व परंपराओं की कहानी दुनिया के साथ साझा करें, मोदी ने इसके लिए क्रिएट ऑफ इंडिया मूवमेंट शुरू करने का आह्वान किया,

पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर शुक्रवार को दिल्ली के भारत मंडपम में कंटेंट क्रिएटर्स को पहला राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार प्रदान किया, जिसमें लोग गायिका मैथिली ठाकुर को सांस्कृतिक राजदूत ऑफ द ईयर, जबकि भजन गायिका व कथावाचक जया किशोरी को सामाजिक परिवर्तन श्रेणी में सम्मानित किया, तीन अंतरराष्ट्रीय क्रिएटर किरी पाल तंजानिया, डू हिक्स अमेरिका, और कैसेड्रा में स्पिटमेंन जर्मनी को भी पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम में देश-विदेश से हजारों क्रिएटर्स कार्यक्रम में पहुंचे

जिसमें उत्तराखंड के लाल कुआं और हल्द्वानी से भी कई पत्रकारों और क्रिएटर्स ने शिरकत की, और उन्हें देश के तमाम टॉप क्रियेटर्स का सानिध्य प्राप्त हुआ,इस मौके पर सभी ने अपना अनुभव करएटर्स के समक्ष साझा किया। लाल कुआं से पहुंचे पत्रकारों में विशेष रूप से बी सी भट्ट, राजेंद्र पंत रमाकांत , पर्वतीय पत्रकार महासंघ नगर इकाई के अध्यक्ष अजय कुमार अनेजा, शैलेंद्र कुमार सिंह, मुन्ना अंसारी ,जफर अंसारी, भुवन रूपाली, अफसर हुसैन , हल्द्वानी से कुलदीप रौतेला, महेंद्र सिंह नेगी, नैनीतालसे नवीन जोशी, वरिष्ठ पत्रकार उमेश राणा, एवं अन्य लोग शामिल रहे

लोकेशन- नई दिल्ली

रिपोर्ट –अजय अनेजा 👉 एडिटर इन चीफ

Ad
Ad