बड़ी खबर👉 लालकुआं कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता मेमोरीज फोटो स्टूडियो में हुई चोरी का कुछ ही घंटों चोर को मय माल के गिरफ्तार कर किया खुलासा

ख़बर शेयर करें

ब्यूरो चीफ अजय अनेजा

लालकुआं-: लालकुआं पुलिस ने बुधवार रात्रि को गौला गेट रेलवे फाटक के समीप संजय जोशी की मेमोरी डिजिटल वर्ल्ड में हुई चोरी की घटना का 8 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए इस घटना में शामिल एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है पुलिस क्षेत्राधिकारी लालकुआं संगीता एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डीआर वर्मा ने कोतवाली में पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि इस घटना में पकड़े गए आरोपी के कब्जे से चोरी हुए 11 अदद मोबाइल. तीन कीपैड मोबाइल. एक साइड बैग. एक डीएसएलआर कैमरा. तेरह मोबाइल कवर. एडॉप्टर. डाटा केबल. चार्जर. घड़ी. पेंट. कमीज. मफलर. बेल्ट. टी-शर्ट. गत्ते के डब्बे में रखे ₹4981 भी बरामद किए पुलिस ने इस घटना में सुमित पुत्र पप्पू सिंह निवासी खड्डी मौहल्ला लालकुआं उम्र 21 वर्ष को किच्छा बाईपास मंदिर के पास गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है

पुलिस द्वारा 8 घंटे के अंदर घटना का खुलासा होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने ₹5000 देने की घोषणा की वही व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने व्यक्तिगत रूप से 51 सो रुपए पुरस्कार देने की घोषणा की।पुलिस ने पकड़े गए आरोपी सुमित सिंह के बारे में बताया कि इसके ऊपर तीन मामले पहले से ही दर्ज है पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डीआर वर्मा .उपनिरीक्षक रजनी आर्य. नीरज सिंघल. कांस्टेबल आनंदपुरी. किशोर रौतेला. चंद्रशेखर. संदीप राय .उमेश सिंह. कमल बिष्ट. सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे

Ad
Ad