एक तो डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ने से आम आदमी परेशान:वही पंप स्वामी डाका डालते लोगों की जेबों पर
अजय अनेजा
बीते चार दिनों से पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर हैं। लेकिन इसके पर 14 दिनों तक हुई बढ़ोतरी ने ट्रांसपोर्टेशन से लेकर हर सेक्टर को प्रभावित किया है। खाद्य पदार्थ, भवन निर्माण परिवहन सबकुछ महंगा हो चुका है। रोडवेज भी किराए की दरे बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। हल्द्वानी में रविवार को भी पेट्रोल 102.91 रुपये वहीं डीजल 96.60 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। जबकि स्पीड का रेट 107.60 पैसे प्रति लीटर है। वहीं रुद्रपुर में पेट्रोल 103.13 रुपये और डीजल 96.-82 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।बीते माह 22 मार्च से पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमतों में अब तक करीब 10-10 रुपए का उछाल आ चुका है।
पेट्रोल डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों ने आम आदमी पर महंगाई का बोझ बढ़ा दिया है। बीते 18 दिनों में 14 दिनों तक कीमतें बढ़ी हैं। हालांकि पिछले चार दिनों से दाम स्थिर हैं। अप्रैल माह में प्रेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार छह दिनों तक दाम बढ़े। बुधवार को पेट्रोल और डीजल में 80-90 पैसे की वृद्धि दर्ज की गई थी।24, 31 मार्च और 7, 8, 9 और दस अप्रैल को छोड़कर 22 मार्चा से पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में लगातार उछाल जारी है। 21 मार्च को हल्द्वानी में पेट्रोल 93.25 और डीजल 86.57 रुपए प्रति लीटर बिका था। 13 दिनों में पेट्रोल दस रुपए और डीजल 9.84 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है। 22 मार्च से अब दोनों की कीमतों में दस-दस रुपए की वृद्धि हो चुकी है। इससे पहले एक अप्रैल को 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर पर 250 रुपये की वृद्धि की गई थी।नवंबर में था सबसे अधिक रेटपिछले साल तीन नवंबर को केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी घटाकर तेल की कीमत कम कर दी थी। पांच नवंबर को हल्द्वानी में पेट्रोल 98.64 रुपये व डीजल 86.83 रुपये प्रति लीटर बिका था। दो नवंबर, 2021 में हल्द्वानी में पेट्रोल 105.18 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया था। डीजल 98.65 रुपये प्रति लीटर खरीदना
सूत्र
वही लाल कुआं एवं आसपास के क्षेत्रों में स्थित पेट्रोल पंपों पर तेल डलवाने को लेकर अनेक बार कई वाहन स्वामियों का तेल कम देने को लेकर विवाद भी हो चुका है लेकिन इस पर अभी तक कोई उचित कार्यवाही होती हुई नहीं दिख रही है अनेक वाहन स्वामियों का तो यह भी कहना है कि कई बार इसकी शिकायतें दर्ज कराई जा चुकी हैं लेकिन अधिकारी जांच के नाम पर खानापूर्ति करके चले जाते हैं किसके संरक्षण में चल रहा है यह तेल में गोलमाल का खुला खेला
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें