यहां पोस्टल मतपत्र समय से ना पहुंचने पर ज्ञापन देकर की गई मंडलायुक्त से जांच की मांग
अजय अनेजा –
हल्द्वानी। विधानसभा चुनाव का मतदान होने के बाद पोस्टल मतपत्रों के समय पर नहीं पहुंचने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस संबंध में कांग्रेस की ओर से कुमाऊ मंडल के मंडलायुक्त दीपक रावत को ज्ञापन देकर जांच की मांग की गई है
लालकुआं विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार तथा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बूथ प्रभारी वीरेंद्र सिंह जग्गी की ओर से मंडलायुक्त दीपक रावत को दिए गए ज्ञापन में उनका कहना है कि लालकुआं विधानसभा क्षेत्र से कुल 1640 पोस्टल मतपत्र जारी किए गए थे। इसमें से अभी तक 50 फीसदी मतपत्र भी प्राप्त नहीं हो पाए हैं। उनका कहना है कि पोस्टल मतपत्रों की प्राप्ति में हो रही देरी की जांच होनी चाहिए। कहीं ना कहीं इससे गड़बड़ी की आशंका प्रतीत होती है। उन्होंने मंडलायुक्त से संबंधित अधिकारियों को जरूरी कार्रवाई के निर्देश देने की मांग की है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें