यहां उत्तराखंड चुनाव को लेकर पुलिस के द्वारा कुछ लोगों को किया गया जिला बदर

ख़बर शेयर करें

अजय अनेजा/संजय जोशी

किच्छा उधम सिंह नगरl पुलिस द्वारा गुंडा अधिनियम के तहत 03 अभियुक्तों को किया गया जिला बदर।*श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंहनगर महोदय द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को सकुशल सम्पन्न कराने दृष्टिगत आपराधिक / गुंडा प्रवत्ति के लोगों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है अभियान के तहत आज दिनांक 03.02.2022 को माननीय न्यायालय आदेश के अनुपालन में *1-मलखान सिंह पुत्र गरीबदास निवासी ग्राम भगवानपुर पुर थाना किच्छा जिला उधम सिंह नगर 2-माजुउद्दीन पुत्र नवी शेर निवासी बखपुर थाना किच्छा जिला उधम सिंह नगर**3-आशुतोष उर्फ आशु भंडारी पुत्र भोपाल सिंह निवासी देवस्थली स्कूल के पास थाना किच्छा जनपद उधम सिंह नगर* को अंतर्गत धारा 3 गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत माo न्यायालय के आदेशानुसार दिनांक 28/01/22 के अनुपालन में 02 माह तक व दिनांक 14/ 02/22 की पूर्वाहन तक की अवधि की अवधि के लिए तीनों को जनपद उधम सिंह नगर की सीमा से बाहर कर जनपद बरेली उत्तर प्रदेश की सीमा में छोड़ कर जिला बदर / तडी पार किया

Ad
Ad