लालकुआं नगर पंचायत चुनाव मे सभी उम्मीदवारों के चुनाव-प्रचार ने पकड़ा जोर…वार्ड नं 7 से भाजपा प्रत्यासी रवि कटियार ने भी आज अपने पक्ष मे माँगे वोट।

ख़बर शेयर करें

फोटो परिचय- रेलवे बाजार, वार्ड न.7 में चुनाव प्रचार के दौरान अपने पक्षमे वोट डालने की अपील करते रवि कटियार व समर्थक

नगर निकाय चुनाव के तहत लालकुआं नपं के चुनाव मे पार्टी तथा निर्दलिय उम्मीदवारों का चुनाव प्रचार अब जोर पकड़ता नजर आ रहा है जैसे-जैसे चुनाव का दिन नजदीक आता जा रहा है सभी प्रत्यासी वोटरों को अपने-अपने पक्ष मे करने की पुरजोर कोशिश मे लगे हुए है। सभी प्रत्याशी मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे है।

वहीं दूसरी और रेलवे कॉलोनी, वार्ड न. 7 से भाजपा के सभासद पद के प्रत्यासी रवि कटियार ने भी अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है तथा अपने समर्थकों के साथ उन्होंने आज वार्ड नं 7 मे मतदाताओं से अपने पक्ष मे वोट देने की अपील की है। 

भाजपा प्रत्यासी रवि कटियार ने बताया की ” रेलवे बाजार, वार्ड नं 7 की जनता का मुझे व्यापक स्तर पर समर्थन मिल रहा है तथा वार्ड की जो भी जन समस्याऐं है उनसे मे भली-भांति परिचित हूं तथा क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए में हमेशा तत्पर हूं और रहूंगा तथा जीतने के पश्चात मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी की नगर पंचायत अतर्गत वार्ड नं 7 की जो भी जन समस्याएं हैं उनसे जनता को जल्द से निजात दिलाना होगा साथ ही वार्ड नं 7 का चहुमुखी विकास किया जायेगा”।

Ad
Ad