विधायक मोहन बिष्ट का पहला एक्शन: बोले लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी
लाल कुआं विधानसभा के विधायक डॉ मोहन बिष्ट दिखे एक्शन मोड में
लाल कुआं विधानसभा के विधायक डॉ मोहन बिष्ट राजधानी देहरादून से शपथ ग्रहण से वापसी के तुरंत बाद आज दिखे एक्शन मोड पर,
लाल कुआं के विभिन्न क्षेत्रों में जनसमस्याओं का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक ने कई वर्षों से लंबित पड़े हल्दूचौड़ के निर्माणाधीन सरकारी अस्पताल के भवन का औचक निरीक्षण किया , विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने पूरे अस्पताल का निरीक्षण करते हुवे कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को कंस्ट्रक्शन में लगाई जा रही सामग्री की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने की बात कही ,तथा कई जगहों पर सही गुणवत्ता की सामग्री नहीं लगाई जाने पर कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को निर्देश दिया कि तुरंत इस कार्य को पुनः किया जाए,
वही विधायक ने कहा कि कई वर्षों से लंबित पड़े अस्पताल के कार्य को जल्द ही पूरा करवा लिया जाएगा तथा क्षेत्र के लोगों को इस अस्पताल के तैयार होने के बाद सभी मेडिकल सुविधाएं मिलेंगी और छेत्र के लोगो को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा,
वही विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने कहा कि जो कार्य बच गया है उसे जल्द पूरा करा लिया जाएगा ,वही विधायक मोहन बिष्ट ने सामग्री की गुडवत्ता के मामले पर कहा कि अस्पताल के निर्माण कार्य की गुणवत्ता में कमी की कोई गुंजाइश नहीं छोड़ी जाएगी, और अगर गुणवत्ता में कहीं कमी आती है तो वह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,
वही मौके पर पहुंची( ए सी एम ओ) रश्मी पंथ ने कहा कि निर्माण कार्य में वित्तीय समस्या के चलते कार्य रुक गया था,तथा पुनः कार्य प्रारंभ कर दिया गया है , जल्द ही कार्यदाई संस्था के द्वारा अस्पताल हमारे हैंड ओवर कर दिया जाएगा ,जहां मौके पर पहुंचे विधायक जी ने गुणवत्ता में कमी की बात बताई है उस पर कार्यदायी संस्था को मेरे द्वारा निर्देश दे दिए गए हैं,
बताते चलें कि कई वर्षों से अस्पताल का कार्य पूरा नहीं हो पाया जिसके चलते बिंदुखतता, लाल कुआं, मोटा हल्दु ,बेरिपराव तथा आसपास के कई क्षेत्रों के लोगों को अस्पताल ना होने के चलते कई परेशानियों से जूझना पड़ रहा है वही मरीजों को इधर-उधर भटकना पड़ता है ,कई बार तो लोगों की जान तक चली जाती है, अस्पताल तैयार होने के बाद क्षेत्र के लोगों को कई समस्याओं से निदान मिल जाएगा,
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें