“द ऑक्सीजन काउंटडाउन” का भव्य विमोचन, युवा लेखक मानवेंद्र सिंह बिष्ट ने समाज सेवा हेतु समर्पित की पुस्तक आय का हिस्सा

रिपोर्टर – अंजली पंत
स्थान – हल्द्वानी
एंकर हल्द्वानी। आर्यमान विक्रम बिड़ला स्कूल के कक्षा 12वीं के छात्र और युवा लेखक मानवेंद्र सिंह बिष्ट (MKS Bisht) की बहुचर्चित साइ-फाई थ्रिलर पुस्तक “द ऑक्सीजन काउंटडाउन” का विमोचन समारोह बुधवार को अत्यंत गरिमामयी और उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।
समारोह में तनुज कुमार बिष्ट (सहायक प्राध्यापक, एमआईटी मुरादाबाद), धीरज मेहता (शिक्षक, बाजीराव) और रवि कांत राजू (अध्यक्ष, धात एनजीओ) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
युवा लेखक मानवेंद्र सिंह बिष्ट ने अपनी पुस्तक पर बोलते हुए कहा कि “प्रकृति का संरक्षण आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। ‘द ऑक्सीजन काउंटडाउन’ इसी संदेश को केंद्र में रखती है और पाठकों को भीतर झाँकने और सोचने के लिए प्रेरित करती है।”
कार्यक्रम में धात एनजीओ के अध्यक्ष रवि कांत राजू ने विशेष धन्यवाद देते हुए कहा कि लेखक का यह कदम सराहनीय है कि उन्होंने पुस्तक से होने वाली आय का 25 प्रतिशत हिस्सा समाज सेवा हेतु एनजीओ को समर्पित करने का निर्णय लिया है।
बाइट – मानवेंद्र युवा लेखक
बाइट – अध्यक्ष संस्था




लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें