धूमधाम से मनाया गया विभु जी महाराज जी का पावन जन्म उत्सव

ख़बर शेयर करें


हल्द्वानी : यहां कमलुवा गांजा रोड उषा रूपक कॉलोनी कुसुम खेड़ा स्थित श्री सतपाल महाराज आश्रम में धर्म एवं आध्यात्मिक के मर्मज्ञ तथा पूरी दुनिया को ज्ञान यज्ञ के माध्यम से सामाजिक समरसता एवं सद्भावना का संदेश देने वाले विभु जी महाराज जी का 40 वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर विभिन्न स्थानों से आए संत महात्माओं ने विभु जी महाराज जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का आह्वान किया सदगुरुदेव श्री सतपाल महाराज जी के परम शिष्य महात्मा सत्यबोधानंद जी ने विभु जी महाराज जी के पावन जन्मोत्सव की सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महापुरुषों का “हर युग में समय-समय पर मानव जाति के कल्याण के लिए अवतरण होता है उन्होंने कहा कि महापुरुषों का जीवन सिर्फ और सिर्फ परमार्थ के लिए होता है उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलना ही सच्ची भक्ति है इस अवसर पर महात्मा प्रचारिका बाई लीलावतीबाई हेमंती बाई प्रभाकरानंद आलोकानंद एवं मानसानंद जी ने भी विभु जी महाराज जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सभी से श्रेष्ठ पथ पर चलने का आह्वान किया आज कार्यक्रम से पूर्व गणतंत्र दिवस की 72 वीं वर्षगांठ मनाते हुए झंडारोहण कर देश के अमर शहीदों बलिदानों को नमन किया गया इस अवसर पर काठगोदाम निवासी मानव उत्थान सेवा समिति के वरिष्ठ कार्यकर्ता अमर सिंह भदोरिया उनकी धर्मपत्नी शीला भदौरिया की पुत्री शिक्षा के सुंदर सिंह नेगी के साथ परिणय उत्सव में बंधने के बाद मंगल आशीर्वाद देते हुए महाप्रसाद का भी आयोजन कराया गया सुंदर सिंह नेगी जी के पिता राजेंद्र सिंह नेगी एवं श्रीमती गुड्डी नेगी भी इस अवसर पर मौजूद रहे सभी संत महात्माओं ने नव दंपति को शॉल उड़ाकर उनका मंगल तिलक किया इस दौरान उपस्थित प्रेमी जनों ने भी अपनी तरफ से श्रद्धा स्वरूप भेंट अर्पित की कार्यक्रम में भगवानदास वर्मा डॉक्टर आरपी श्रीवास्तव डॉक्टर सरिता श्रीवास्तव ज्वाला दत्त पाठक आनंद सिंह बिष्ट राम सिंह बिष्ट डॉ प्रेम चंद्र जोशी स्वामीनाथ पंडित भुवन चंद्र भट्ट जीवन सिंह रावत उमेद रावत सियाराम अग्रवाल उमेश पंडित हेमा नेगी रेखा बिष्ट पुष्पा भट्ट देवेंद्र कांडपाल सौरभ जोशी खष्टी देवी मीनू मिश्रा तरुण मिश्रा किशन चंद्र उप्रेती भुवन चंद्र उप्रेती राधे राम घनश्याम रस्तोगी मानसी अमन भदोरिया सत्यवती कश्यप दीक्षा मीना अग्रवाल मनजीत कौर मधु अग्रवाल अजय उप्रेती समेत अनेकों लोग मौजूद थे

Ad
Ad