लालकुआं/किच्छा ब्रेकिंग-सीमा विवाद में फरियादी को उलझा रही मित्र पुलिस”न्याय के लिए फरियादी भटक रहा दर-दर”सूबे की मित्र पुलिस की मित्रता की खुली पोल-(पढ़े पुरी खबर)

लालकुआं- बीते चार दिन पूर्व लालकुआं से मैजिक द्वारा किच्छा जा रही हल्दूचौड़ निवासी वृद्ध महिला के मैजिक की छत में रखे बैग से अज्ञात चोरों द्वारा ₹20000 की नगदी के साथ-साथ दो तोला सोना भी उड़ा लिया गया।

पीड़िता के पुत्र ने मामले की सूचना लालकुआं पुलिस को दी गई जिस पर पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज खगाले गए और मैजिक चालक को बुलाकर पूछताछ के बाद मामला किच्छा थाने का बताते हुए पीड़ित को वहां मुकदमा दर्ज कराने का हवाला दिया जिसके बाद पीड़ित ने किच्छा पुलिस से न्याय गुहार लगाई जिसपर किच्छा पुलिस ने भी मैजिक चालक से पूछताछ की और नगला बाईपास में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को चिन्हित करते हुए पूछताछ के लिए बुलाया इस दौरान मैजिक चालक ने एक आरोपी को पहचान भी लिया बावजूद इसके पुलिस अब सीमा विवाद का मामला बता कर पीड़ित को टहलाने में लगी है।

इधर पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक गंगापुर कबड्वाल निवासी कुंदन सिंह ने अवगत कराया है कि 15 नवंबर को उनके मां हीरा देवी लालकुआं से किच्छा जा रही थी की नगला बाईपास पर अज्ञात चोरों द्वारा उनके ₹20000 चोरी कर लिए गए तथा 2 तोला सोना भी उड़ा लिया गया मैजिक चालक को बुलाया और सीसीटीवी फुटेज की दिखाई तो उसने उसमें एक आरोपी को बाकायदा पहचान भी लिया बावजूद इसके पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है।

लालकुआं पुलिस पंतनगर पुलिस और किच्छा पुलिस तीनों ही मामले को अपने-अपने क्षेत्र में नहीं होने का दावा करते हुए भुक्तभोगी को टहला रहे हैं जबकि नियम के मुताबिक मुकदमा किसी भी थाने में कभी भी दर्ज किया जा सकता है ऐसे में पुलिस कहीं ना कहीं कोर्ट के आदेश की भी अवहेलना कर रही है।इधर ने पीड़ित अब ने मुख्यमंत्री सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से इंसाफ की गुहार लगाई है


लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें
आँचल दुग्ध संघ मनाएगा डायमंड जुबली: हल्द्वानी में कल भव्य अधिवेशन
एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस को मिली कामयाबी, 22 तोला सोने के जेवरात संग 02 शातिर चोर गिरफ्तार, लालकुआं और मुखानी के घरों में लगाई थी सेंध
“द ऑक्सीजन काउंटडाउन” का भव्य विमोचन, युवा लेखक मानवेंद्र सिंह बिष्ट ने समाज सेवा हेतु समर्पित की पुस्तक आय का हिस्सा
नैनीताल आँचल दुग्ध संघ ने मक्खन, घी और पनीर समेत कई उत्पादों के दाम घटाकर दी राहत
पटवारी का नाम आने पर मचा बवाल, आत्महत्या मामले में हंगामा,ग्रामीणों ने शव के साथ किया कोतवाली घेराव, मुकदमा दर्ज होने और पूछताछ की वीडियो कॉल दिखाने के बाद माने.