तेजतर्रार लोकप्रिय वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम का जीवन अपनी ड्यूटी के प्रति 24 घंटे रहता है वन संरक्षण एवं वन्य जीव जंतुओं को समर्पित शासन द्वारा अनेक बार सम्मानित भी हो चुके हैं वनक्षेत्राधिकारी रूप नारायण गौतम

ख़बर शेयर करें

अजय अनेजा 👉 एडिटर इन चीफ की खास रिपोर्ट लालकुआं 👉 जी हां बात करें जंगलों की तो जंगलों में अपना कर्तव्य निभा रहे अनेक वनाधिकारी 24 घंटे अपनी ड्यूटी में तैनात रहते हुए रक्षा करते हैं

देवभूमि के इन हरे भरे जंगलों की और इसी कोशिश में रहते हैं की उत्तराखंड की धरोहर हमारे यह हरे भरे जंगल हमेशा हरे भरे ही रहे और इनमें रहने वाले जीव जंतु पशु पक्षी उनकी भी रक्षा हो सके ऐसे ही हमने देखा वर्षों से अपनी सेवाऐ दे रहे वर्तमान में तराई केंद्रीय वन प्रभाग के तेजतर्रार ईमानदार जनप्रिय वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम की जो हर समय मुस्तेदी के साथ अपनी ड्यूटी पर जमे रहते हैं

और हमारे उत्तराखंड के जंगलों की रक्षा हेतु अनेक बार अपनी जान पर खेल कर अनेक वन तस्करों को सलाखों के पीछे भेज चुके हैं चाहे इन जंगलों के हरे-भरे पेड़ों की सुरक्षा का मामला हो या उत्तराखंड के जंगलों में जीवन यापन करने वाले जीव जंतु पशु पक्षियों की रक्षा का मामला हो तो वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम समय नहीं देखते हैं और अपनी ड्यूटी के प्रति 24 घंटे समर्पित रहते हैं

पूर्व में उन्हें शाषन द्वारा वन संरक्षण के क्षेत्र में उनकी उत्कृष्ट प्राथमिकताओं पर अनेक स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र भी मिल चुके हैं वही कई बार विभाज्य स्तर पर भी उनके कार्य कुशलता देखते हुए उन्हें सम्मानित भी किया जा चुका है ऐसा प्रतीत होता है की रूपनारायण गौतम एक वन क्षेत्राधिकारी ही नहीं जंगलों जीव जंतु पशु पक्षियों के लिए साक्षात भगवान है

Ad