ओखलकांडा हादसे को लेकर सांसद ने सुशीला तिवारी अस्पताल में जाना घायलों हाल चाल, घायलों को हर संभव मदद के दिए निर्देश..

रिपोर्टर -अंजली पंत
स्थान -हल्द्वानी
ओखलकांडा के गांव पटरानी में सोमवार को हुए सड़क हादसे में चार लोगों की हुई मौत और हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती हुए घायलों का आज नैनीताल उधम सिंह नगर के सांसद अजय भट्ट ने हाल-चाल जाना जहां उन्होंने वहां घायलों का उपचार को लेकर मेडिकल प्रशासन के डाक्टरों से बातचीत की तो उन्होंने सभी घायलों को बेहतर से बेहतर उपचार देने के निर्देश दिए।

सांसद अजय भट्ट का कहना है कि जानकारी के अनुसार ड्राइवर नशें में था जिससे घटना वहां पर घटी है। उनका कहना है कि सरकार ने घटना को लेकर सक्रियता दिखाई है साथ ही उन्होंने पहाड़ पर चलने वाले ड्राइवर और यात्रियों से भी अपील की है कि शराब पीकर यात्रा ना करें अगर ड्राइवर नशें में हो तो गाड़ी से उतर जाए और पुलिस प्रशासन को सूचना दें ताकि ऐसे लोगों पर कठोर वैधानिक कार्यवाही की जा सकें।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें