यहां पुलिस ने कच्ची अवैध शराब के विरुद्ध चलाया सर्च अभियान

ख़बर शेयर करें

*अजय अनेजा

लाल कुआं

कच्ची शराब की अवैध भटिट्या नष्ट करती हुई कोतवाली पुलिस

लाल कुआं पुलिस ने सर्च अभियान के तहत कच्ची शराब की काशीदगी करते हुएं मैं उपकरणों के मैं 40 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ डोली खता कटनी नदी के किनारे से एक व्यक्ति को गिरफ्तार* *किया गया **।* आज दिनांक 03 फरवरी 2022 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद नैनीताल द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत श्रीमान क्षेत्राधिकारी लाल कुआं महोदय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक लाल कुआं महोदय के नेतृत्व में कोतवाली लाल कुआं की चौकी बिंदुखत्ता पुलिस ने कार्यवाही करते हुए डॉली खत्ता क्षेत्र जंगल में कटनी नदी के किनारे अवैध शराब के खिलाफ सर्च अभियान चलाकर दो नीले रंग की जरकिन में लगभग 40 लीटर अवैध कच्ची शराब खाम व अवैध कच्ची शराब की कशीदगी के उपकरण एक 200 लीटर का ड्रम, एल्युमीनियम का 30 लीटर का पतीला, दो 15 -15 लीटर के कनस्तर, एक 9 फीट लंबा पाइप, एक मिट्टी की हांडी बरामद किए गए व लगभग 5000 लीटर लाहन नष्ट किया गया व मौके से 1 नफर अभियुक्त राकेश सरकार पुत्र श्री साधु चरण सरकार निवासी बैकुंठ धाम वार्ड नंबर 6 शक्ति फार्म कोतवाली सितारगंज जनपद उधम सिंह नगर उम्र 36 वर्ष को मौके से गिरफ्तार किया गया। जिनके विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा Fir. no. 43/22 धारा 60(2) Ex Act बनाम राकेश सरकार पुत्र साधु चंद्र सरकार निवासी उपरोक्त पंजीकृत किया गया। *पुलिस टीम-* 1-उप निरीक्षक मनोज कुमार चौकी प्रभारी बिंदु खता कोतवाली लाल कुआं2-कॉन्स्टेबल 882 दयाल नाथ3-कॉन्स्टेबल 301 त्रिलोक सिंह 4-कांस्टेबल 443 कमल बिष्ट5-कांस्टेबल 836 राजेश कुमार

Ad
Ad