यहां बकाया विद्युत बिलो के अनेक बकायेदारों के विद्युत विभाग ने काटे कनेक्शन
अजय अनेजा
लालकुआं। धौलाखेड़ा और लालकुआं विद्युत उप केंद्र से जुड़े 980 उपभोक्ताओं से एक करोड़ 22 लाख रुपए की वसूली लंबित रहने के चलते विद्युत विभाग ने शनिवार को 27 कनेक्शन काट दिए। साथ ही उपभोक्ताओं को चेतावनी दी है कि यदि अभिलंब बकाया बिल जमा नहीं किया तो उनके भी कनेक्शन काटे जाएंगे।
उक्त जानकारी देते हुए उपखंड अधिकारी संजय प्रसाद ने बताया कि लालकुआं एवं धौलाखेड़ा विद्युत सब स्टेशन क्षेत्र से कुल 980 उपभोक्ताओं ने लंबे समय से अपने विद्युत बिल जमा नहीं किए हैं। पूर्व में विद्युत विभाग ने ऐसे उपभोक्ताओं को 2 माह का समय दिया था जो कि दिसंबर माह में पूर्ण हो चुका है, इसके बावजूद उक्त उपभोक्ताओं ने विद्युत बकाया राशि अभी जमा नहीं की है। उन्होंने कहा कि अब विद्युत विभाग को सख्ती से पेश आना पढ़ रहा है। जिसके तहत शनिवार को धौलाखेड़ा विद्युत उप केंद्र से जुड़े 15 संयोजन काटे गये, जबकि लालकुआं उप केंद्र से 12 विद्युत कनेक्शन काटे गए हैं। उपखंड अधिकारी ने कहा कि यदि अन्य उपभोक्ताओं ने अभिलंब विद्युत बकाया राशि जमा नहीं की तो उनके भी कनेक्शन काटते हुए अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से तमाम झंझटों से बचने के लिए अविलंब बिल जमा करने का आह्वान किया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें