पानी के लिए फिर से लड़ाई रोजगार तो छुटा ही पढ़ाई भी छुटी

ख़बर शेयर करें

अजय अनेजा

हल्द्वानी। शहर में लगातार पेयजल किल्लत बढ़ती जा रही है। जलसंस्थान समस्या का समाधान करने में नाकाम है। सोमवार को जवाहर नगर और वार्ड 58 के लोगों ने जलसंस्थान दफ्तर पहुंचकर प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि पानी की व्यवस्था में पूरा समय बर्बाद हो जाता है जिस वजह से दिहाड़ी मजदूरों का रोजगार छूट रहा है तो स्कूली बच्चों की बढ़ाई बाधित हो रही है।

वार्ड नंबर 59 जवाहर नगर में पानी की किल्लत से जूझ रहे लोगों ने बताया कि में उन्हें पानी के लिए 250 मीटर दूर तक जाना पड़ रहा है। पार्षद हरीश मनराल ने बताया कि भीषण गर्मी में लोगों को पानी के लिए दूर-दूर तक भटकना पड़ रहा है। रोजमर्रा की दिहाड़ी करने वाले श्रमिकों की मजदूरी भी छूट रही है। बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। जवाहर नगर की महिलाओं ने ढाई घंटे तक प्रदर्शन किया। वार्ड नंबर 58 के लोगों ने भी जलसंस्थान दफ्तर में जमकर हंगामा काटा। पार्षद मनोज जोशी ने आरोप लगाया कि बार-बार शिकायत के बावजूद समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। लोगों ने ईई से समस्या का समाधान करने की मांग की। ईई ने आश्वस्त किया कि जल्द समस्या का समाधान किया जायेगा

बेनतीजा रही बैठक, फिर मिला आश्वासन
वार्ड नंबर 59 में पिछले एक साल से हो रही पानी की परेशानी को लेकर अधिकारी अभी तक कोई समाधान नहीं कर पाए हैं। सोमवार को इलाके के जेई व अन्य कर्मचारियों के साथ हुई बैठक भी बेनतीजा रही। बैठक में सभी एक दूसरे की कमियां गिनाते रहे। पार्षद रईस अहमद वारसी का कहना है कि अधिकारियों ने उन्हें एक और दिन का दिलासा दिया है।

Ad
Ad