लालकुआं ब्रेकिंग-काग्रेंस कार्यकर्ताओं ने विकास पुरूष एनडी तिवारी की प्रतिमा पर पुष्प अर्जित कर दी श्रदांजलि”बोले”पंडित नारायण दत्त तिवारी की बदौलत ही बिन्दुखत्ता को मिली एक नई पहचान-(पढ़े पुरी खबर)

ख़बर शेयर करें

लालकुआं -मुकेश कुमार-

क्षेत्र के अंतर्गत बिन्दुखत्ता के काररोड़ स्थित जड़ सेक्टर पर उत्तराखड़ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पंडित नारायण दत्त तिवारी की पुण्यतिथि पर तमाम काग्रेंस कार्यकर्ताओं ने एनडी तिवारी की प्रतिमा पर पुष्प अर्जित कर उन्हें श्रद्वांजलि दी। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता बिन्दुखत्ता काग्रेंस ब्लक अध्यक्ष पुष्कर सिंह दानू द्वारा की गई।


बताते चले कि बिन्दुखत्ता क्षेत्र के काररोड़ स्थित जड़ सेक्टर पर उत्तराखंड प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन डी तिवारी की पुण्यतिथि पर क्षेत्र के तमाम काग्रेंस कार्यकर्ताओं ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। साथ ही उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
इस मौके पर मौजूद वक्ताओं ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी ने उत्तराखंड में विकास की लौ को जलाया था। तथा उनके द्वारा प्रदेश के ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों तक विकास कार्य किये गए जिस पर सभी कार्यकर्ताओं को उनका अनुसरण करने की जरूरत है।


उन्होने कहा कि प्रदेश के नेताओं को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर विकास कर विकास पुरूष पंडित नारायण दत्त तिवारी की तरह बड़ी सोच रखकर कार्य करने चाहिए तभी प्रदेश का चहुमुखी विकास संभव हो पाएगा।
उन्होने कहा कि पंडित नारायण दत्त तिवारी की बदौलत ही बिन्दुखत्ता को एक नई पहचान मिली जो आज केन्द्र और राज्य सरकार की गलत नीतियों के अपनी पहचान होता जा रहा है।
उन्होने कहा कि बिन्दुखत्ता को बसाने मे पडित नारायण दत्त तिवारी का बहुत बड़ा योगदान रहा है तथा उनकी बदौलत ही आज बिन्दुखत्ता के हर घर को बिजली ,पानी, सड़क,शिक्षा,जैसी मुलभुत सुविधा मिली रही है।
उन्होने कहा कि पंडित नारायण दत्त तिवारी ने प्रदेश के अंदर हजारों इंडस्ट्री स्थापित कर देश और प्रदेश के लाखों युवाओं को रोजगार देने का कार्य किया है आज भी उत्तराखड़ विकास पुरूष पंडित नारायण दत्त तिवारी के नाम से जाना जाता है।

इस मौके वरिष्ठ काग्रेंस नेता हरेन्द्र बोरा,बिन्दुखत्ता ब्लाक काग्रेंस कमेटी के अध्यक्ष पुष्कर सिंह दानू,प्रमोद कलोनी,प्रदीप बथ्याल,रमेश कुमार,महिला नेत्री बीना जोशी,बंलवत सिंह दानू,हरीश बिसौती,भगवान धामी ,राजपाल,बीना जोशी सहित भारी संख्या में काग्रेंस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Ad