लालकुआं ब्रेकिंग-जंगल से निकलकर आबादी की ओर आये हाथी”गुस्से में आकर हाथियों ने मोटरसाइकिल को किया क्षतिग्रस्त”दहशत में लोग”(पढ़े पुरी खबर)

ख़बर शेयर करें

मुकेश कुमार -लालकुआं नगर से सटे तराई केन्द्रीय टाड़ा रेंज के जगंल में बीते पन्द्रह दिनों से हाथियों का खौफ देखने का मिल रहा है यहा हाथियों का झूड़ रात में जंगल से निकलकर नगर की और पहुच रहा है बीते दो दिन पहले हाथियों का झूड़ नगर से सटे प्रागति खेल मैदान में दिखाई दिया था जिसके बाद एक फिर कल बुधवार देर शाम हाथियों का एक झूड़ अचानक नगर से लगी वन विभाग की चेकपोस्ट चौकी पर आ पहुचा वही आबादी के समीप हाथी दिखने की सूचना स्थानीय लोगों ने वन विभाग को दी जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुची और रात में किसी तरह से हाथी को जगंल की तरफ खदेड़ा।इस बीच गुस्साऐ हाथियों ने चेकपोस्ट के पास खड़ी एक मोटर साईकिल को क्षतिग्रस्त कर दिया।


बताते चले कि तराई केन्द्रीय वन प्रभाग टाड़ा रेंज का जंगल लालकुआ नगर की सीमा से लगा हुआ है आये दिन जंगल के रास्ते निकलकर हाथियों का दल आबादी की ओर आ जाता है इन दिनों हाथी लगातार दिखाई दे रहे है इधर हाथियों के आबादी की ओर रूक करने से स्थानीय लोगों में भय का महौल बना हुआ है साथ ही लोगों में हाथियों से जनहानि का डर सता रहा है।


वही कल देर शाम जंगल से निकलकर तीन हाथी नगर से लगी वन विभाग कि चेकपोस्ट चौकी के पास आ धमके हाथियों के झुड़ को आबादी की ओर देखकर लोगों में अफरातफरी मच गई इस दौरान वन कर्मियों ने हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने की कोशिश की जिससे नाराज होकर हाथियों ने चेकपोस्ट के पास खड़ी एक मोटर साईकिल को क्षतिग्रस्त कर दिया गनीमत रही कि हाथियों ने किसी पर हमला नही किया नही तो बड़ी हनहोनी हो सकती थी। इधर स्थानीय लोगो ने वन विभाग से हाथियों से निजात दिलाने तथा रात्रि में गस्त बढ़ने की मांग की है।

Ad
Ad