यहां अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम से की अभद्रता

ख़बर शेयर करें

अजय अनेजा

रामनगर (नैनीताल)। नगर पालिका और प्रशासन की टीम संयुक्त से रूप से अतिक्रमण हटा रही है। पैठपड़ाव में अतिक्रमण हटाने के दौरान अधिकारियों, कर्मचारियों से व्यापारी और उसके कर्मचारियों ने अभद्रता कर दी। अभद्रता होने पर पालिका कर्मियों ने हड़ताल पर जाने की धमकी दी। मामला बिगड़ता देख व्यापारी नगर पालिका पहुंचा और लिखित में माफी नामा दिया, तब जाकर स्थिति सामान्य हुई।

तहसीलदार बिपिन चंद्र पंत, ईओ नगर पालिका भरत त्रिपाठी के नेतृत्व में नगर पालिका की टीम ने पहले रानीखेत रोड पर अतिक्रमण हटाया। अतिक्रमण हटाने के दौरान सभी को खुद ही अतिक्रमण हटाने को कहा भी गया। अतिक्रमण हटाने टीम जब पैठपड़ाव पहुंची, वहां कन्हैया मित्तल हार्डवेयर की दुकान के सामने सड़क पर सरिया व तोल कांटा रखा हुआ था। पालिका कर्मियों ने तोल कांटा व सरिया जब्त करने की कार्यवाही की तो व्यापारी व उसके कर्मचारियों ने अभद्रता शुरू कर दी। आरोप है कि इस दौरान पालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ गालीगलौज तक की गई। इस पर तहसीलदार ने व्यापारी की दुकान की जांच पड़ताल कराई। पालिका कर्मचारियों ने मौके पर ही हड़ताल पर जाने की धमकी दे दी। मामला बिगड़ता देख व्यापारी कन्हैया मित्तल ने नगर पालिका कार्यालय आकर अधिशासी अधिकारी रामनगर को लिखित माफीनामा दिया। जिसके बाद कर्मचारियों ने हड़ताल का निर्णय वापस ले लिया। ईओ भरत त्रिपाठी ने बताया कि व्यापारी ने माफीनामा दिया है। तहसीलदार बिपिन चंद्र पंत ने बताया कि व्यापारी द्वारा अतिक्रमण किया गया था, जब टीम अतिक्रमण हटा रही थी तब उनके द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया है। दूसरी ओर, व्यापारी कन्हैया मित्तल ने बताया कि अभद्रता किए जाने पर लिखित में माफीनामा दिया है।

Ad
Ad