स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए 15 अप्रैल तक कराना होगा सभी विद्यालयों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

ख़बर शेयर करें

अजय अनेजा

प्रिय शिक्षक साथियों एवं सम्मानित स्कूल प्रमुखों, आप सभी अवगत हैं की भारत सरकार द्वारा स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार (एसवीपी) 2021-22 का शुभारंभ किया है । यह कार्यक्रम उन स्कूलों को मान्यता, प्रोत्साहन और पुरस्कार प्रदान करेगा जिन्होंने स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य किये है। एसवीपी कार्यक्रम भविष्य में विद्यालयों को स्वच्छता के क्षेत्र में और भी अनेक सुधार करने के लिए अवसर प्रदान करता है। सभी प्रकार के इच्छुक स्कूल मार्च 2022 तक स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकते हैं। यहाँ इस पोस्ट के माध्यम से मै स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार (एसवीपी) के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया समझाते हुए इस कार्य में आपके सामने आने वाली समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करूँगा.

सुशील डोभाल, प्रवक्ता विद्यालयी शिक्षा उत्तराखंड

तो आइये, शालाओं की स्वच्छता और साफ़ सफाई को लेकर इस राष्ट्रीय महत्व के कार्यक्रम को समझते हैं. शाला में जल स्वच्छता एवं साफ-सफाई की उत्कृष्टता को मान्यता देने के लिए स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार एक बेहतर उपकरण है गत वर्षों में सभी जिलों द्वारा पुरस्कार के लिए पंजीकरण में देशभर में लाखों विद्यालयों ने भाग लिया है, इस वर्ष स्वच्छता के साथ कोविड-19 रोकथाम हेतु अनुकूल व्यवहार के संकेतक भी शामिल होने से पुरस्कार का महत्व और बढ़ गया है। केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय ने देश के सभी जिलों से अपेक्षा की है कि सभी विद्यालयों को स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार हेतु अनिवार्यतः नामांकित करें.

Ad
Ad