कल होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचेगी यह हस्तियां इनको बनाया जा सकता है मंत्री

ख़बर शेयर करें

अजय अनेजा

उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी ने राज्य के मुख्यमंत्री पद के लिए पुष्कर सिंह धामी के नाम पर मुहर लगा दी है. वहीं अब मंत्रिमंडल के नामों पर सबका ध्यान एकत्रत हो गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड सरकार के नये मंत्रिमंडल में सुबोध उनियाल, धन सिंह समेत कई नाम शामिल हो सकते हैं.दरअसल, आज शाम मंत्रिमंडल के नामों पर चर्चा की जाएगी. माना जा रहा है कि नए मंत्रिमंडल में सुबोध उनियाल, धन सिंह, गणेश जोशी, रेखा आर्य, सतपाल महाराज, बंशीधर भगत, अरविंद पाण्डेय, मदन कौशिक, ऋतु खंडूरी, किशोर उपाध्याय, सौरभ बहुगुणा के नाम शामिल हो सकते हैं. सूत्रों के अनुसार इस नए मंत्रिमंडल में कुछ पुराने मंत्रियों के नामों को हटाया जा सकता है. हालांकि अभी साफ नहीं है कि वो कौन से नाम होंगे लेकिन आज शाम तक इस पर तस्वीर साफ होने की पूरी उम्मीद है.हार के बावजूद पुष्कर सिंह धामी एक बार फिर बनेंगे सीएमबता दें, सोमवार को विधायक दल की बैठक में खटीमा में चुनाव हारने के बावजूद पुष्कर सिंह धामी को विधायक दल का नेता चुना गया. पुष्कर सिंह धामी एक बार फिर 23 मार्च को दोपहर 3.30 बजे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. साथ ही कैबिनेट को भी शपथ दिलाई जाएगी. ये शपथ ग्रहण समारोह देहरादून के परेड ग्राउंड में होगा. शपथ ग्रहण की तैयारियां देहरादून के परेड ग्राउंड पर पहले ही शुरू कर दी गई थीं. हालांकि माना जाता है कि धामी के सिंहासन संभालने का फैसला पहले ही हो चुका था.

Ad
Ad