तीन माह का बच्चा लेकर बस से भाग रहा था.. ड्राइवर ने लालकुआ कोतवाली में लाकर खड़ी कर दी गाड़ी। पुलिस ने उगलवाया पूरा सच। 👇👇
आजकल देश के देश के कई राज्यों में बच्चा चोर गिरोह के सक्रिय होने की घटनाएं सामने आ रही हैं। इसकी एक बानगी गुरुवार रात लालकुआं में देखने को मिली। देर रात लगभग 10 बजे उत्तर प्रदेश परिवहन की एक बस फिल्मी अंदाज में लाल कुआं कोतवाली के सामने आकर रुकी और कंडक्टर ने बस से उतर कर कोतवाली की तरफ दौड़ लगा दी। जब तक लोग कुछ समझ पाते बस के अंदर बैठे लोग एक युवक को पकड़ कर कोतवाली में ले आए जिसकी गोद में 3 माह का एक बच्चा था और वह लगातार रो रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार रात्रि लगभग 9 बजे उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस यूपी 81 बी टी 6988 हल्द्वानी से बरेली के लिए सवारियां भरकर रवाना हुई। रास्ते में मोटहल्दु के समीप एक युवक ने बस को हाथ देकर रोका और बस में बैठ गया, उसकी गोद में तीन माह का एक बच्चा था। बस आगे बढ़ी ही थी कि बच्चे ने रोना शुरू कर दिया और ड्राइवर कंडक्टर सहित सभी का ध्यान रोते हुए बच्चे की तरफ चला गया। लोगों को शक होने पर ड्राइवर ने गाड़ी लालकुआं कोतवाली के सामने आकर रोक दी और उस युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। लालकुआ कोतवाली में मौजूद महिला उपनिरीक्षक प्रेमा कोरंगा ने उस युवक से पूछताछ की तो वह उन्हीं को घुमाने लगा, युवक नशे की हालत में था। उसके बाद जब महिला उप निरीक्षक ने उस पर थोड़ा हाथ आजमाए तो उसने पूरा सच बताया। बच्चा उसी का था और पत्नी से झगड़ा होने पर वह गुस्से और नशे में बच्चे को लेकर जा रहा था। उसके बाद उन्होंने उसकी पत्नी को फोन कर कोतवाली बुलाया। कुछ ही देर में उसकी पत्नी दो छोटे मासूम बच्चों के साथ कोतवाली पहुंची और पुलिस को सारी घटना बताइ। कहा कि उसका पति आए दिन शराब पीकर घर आता है और मारपीट करता है। आज भी शराब पीकर घर आया और मेरे समझाने पर घर का सारा सामान तोड़कर बच्चे को लेकर भाग गया।
उसके बाद वहां मौजूद लोगों को पूरा मामला समझ में आया और बस अपने गंतव्य को रवाना हो गई।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें