यहां तीसरी शादी रचाने पहुंचे एसएसबी के जवान को पत्नी ने चप्पलों से पीटा: जरूर पढ़ें
अजय अनेजा
गदरपुर : उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर में कथित एसएसबी जवान को तीसरी शादी करना महंगा पड़ा। शादी में उसकी दूसरी पत्नी स्वजनों के साथ पहुंचकर हंगामा कर दिया। दूसरी पत्नी इतनी गुस्से में थी कि अपने चप्पलों से पति की पिटाई कर दी। पुलिस व लोगों ने किसी तरह से दूल्हे को बचाया गया। पुलिस ने दूल्हे को हिरासत में लेकर थाने ले गई।
महिला का कहना है था कि वह उसका पति है वह तीसरी शादी कर रहा है। पहली शादी का तलाक हो चुका है। मैं इसकी दूसरी पत्नी हूं। इसने मुझसे चोरी से तीसरी शादी रचाने यहां आया था। वहीं, शादी रचाने वाला युवक अपने को फौजी बताता है वह एसएसबी फोर्स में तैनात है।
शुक्रवार को कंबोज धर्मशाला में गदरपुर निवासी एक युवती का विवाह बड़ी ही धूमधाम से किया जा रहा था। बाराती नाचते गाते हुए आ रहे थे। बारात गेट पर पहुंची तो फीता काटने की रस्म अदा हो रही थी। इसी दौरान एक महिला पहुंची और चप्पलों से वर बने युवक की धुनाई कर दी। इससे मौके पर अफरातफरी मच गई।
सूचना पर कोतवाली पुलिस भी पहुंची और जानकारी ली। साथ ही जैसे तैसे महिला और उसके अन्य स्वजनों से दूल्हे को जैसे तैसे बचाया।
महिला कीर्ति सैनी ने बताया कि दुल्हा बनकर शादी करने आया युवक उसका पति ग्राम खता पूर्व, तहसील कांठ, जिला मुरादाबाद निवासी मदन उर्फ बंटी है। वह अपने पिता नवबहार सिंह तथा तीन बहनों के साथ गदरपुर निवासी युवती से विवाह करने पहुंचा था। इस पर पुलिस ने विवाह रुकवा दिया।
साथ ही दूल्हे को हिरासत में लेकर थाने ले गई, जहां पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। फिलहाल तहरीर किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस को नहीं दी गई है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें