यहां इस फैक्ट्री में हुआ हादसा नहीं हुआ कोई हताहत: किस बड़ी अनहोनी के इंतजार में जिला प्रशासन कब होगी कार्यवाही
रेलवे ट्रैक के लिए स्लीपर बनाने वाली फैक्ट्री में आज चिमनी गिरने से हड़कंप मचा गया
अजय अनेजा
लालकुआँ
लालकुआँ में रेलवे के लिये स्लीपर बनाने वाली फैक्ट्री में शनिवार की दोपहर भीषण हादसा हो गया । जिसमें स्लीपर फैक्ट्री की एक विशालकाय चिमनी फैक्ट्री के टीन शेड पर भरभरा कर गिर पड़ी। भारी भरकम चिमनी के टीन सैड में गिरने से पूरा टीन शेड क्षतिग्रस्त होकर जमीन में आ गिरा, गनीमत रही की घटना के समय कोई भी कर्मचारी मौके पर या टिन शेड में मौजूद नही था, जिसके चलते जनहानि होने से बच गई, अचानक हुई घटना से फैक्ट्री में कार्य करने वाले श्रमिकों में हड़कम्प मच गया ।
आपको बताते चलें कि इस फैक्ट्री में सैकड़ों मजदूर काम करते हैं जोकि कई बार बगैर सुरक्षा उपकरणों के भी काम करते देखे गए हैं अगर चिमनी गिरते वक्त वहां मजदूर उपस्थित होते तो कोई भी बहुत बड़ा हादसा हो सकता था।
वही फैक्ट्री प्रबंधन मामले को छुपाने का पूरा प्रयास करता रहा लेकिन इतनी बड़ी घटना का किसी श्रमिक ने वीडियो वायरल कर दिया जिससे उक्त घटना के बारे में जानकारी हो सकी । घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुँचे कोतवाल संजय कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए कहा कि स्लीपर फैक्ट्री में चिमनी गिरने की सूचना प्राप्त हुई थी जिसके बाद घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जाँच शुरू कर दी है साथ ही घटना की रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को प्रेषित की जा रही है ।
वही दूसरी ओर लालकुआँ क्षेत्र में हुई इतनी बड़ी घटना के घण्टो बीत जाने के बाद भी पुलिस के अलावा श्रम विभाग एवं प्रशासन का कोई भी अधिकारी घटना का जायजा लेने नही पहुँचा था साथ ही मिल प्रबंधन ने अज्ञात कारणों के चलते सुरक्षा के नाम पर पत्रकारों को भी घटनास्थल पर जाने से मना कर दिया इसकी क्या वजह है या मिल प्रबंधन किस चीज को पत्रकारों की नजरों में आने से रोकना चाहता है यह भी एक गंभीर विषय है इतनी बड़ी घटना हो जाने के बाद स्लीपर फैक्ट्री के मजदूरों में दहशत की स्थिति बनी हुई है ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें