सीएम पुष्कर सिंह धामी नेतृत्व में निकाली गई तिरंगा यात्रा, भारत माता की जय के नारों से गूंजा हल्द्वानी..

ख़बर शेयर करें

रिपोर्टर- अंजली पंत

स्थान – हल्द्वानी ऑपरेशन सिंदूर के बाद पूरे भारतवर्ष में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है, इसके बाद आज हल्द्वानी में भी आज तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यह तिरंगा यात्रा हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम से प्रारंभ होकर शहीद पार्क में संपन्न हुई। तिरंगा यात्रा में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित केंद्रीय सांसद अजय भट्ट और तमाम भाजपा और कांग्रेस के नेता मौजूद रहे। तिरंगा यात्रा में स्कूली बच्चों ने भारत माता की जय वंदे मातरम के नारों से पूरा हल्द्वानी में गूंज रहा था, उसके बाद शहीद पार्क में पहुंचकर पुष्कर सिंह धामी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी और उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज किस प्रकार से ऑपरेशन सिंदूर के बाद पूरे भारत में जीत का जश्न मनाया जा रहा है और जगह-जगह लोग जश्न मना रहे हैं। तिरंगा यात्रा में सभी धर्म के लोग शामिल हुए इसे तय हो गया कि भारत की सेना और भारत के प्रधानमंत्री के साथ भारत की जनता खड़ी है, वही संबोधन में पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज जिस प्रकार से हमारी सेना ने पाकिस्तान का मुंह तोड़ जवाब दिया और आगे भी उसे चेतावनी दी है कि किसी प्रकार की कोई हरकत इस बार पाकिस्तान में की तो उसे जड़ से ही खत्म कर दिया जाएगा और किसी भी देश को भारत के खिलाफ आंख दिखाने की हिम्मत अब नहीं होगी क्योंकि भारत की ताकत अब पूरी दुनिया ने देख ली है।।।