गोला नदी में डूबे दो मासूम, शव बरामद, गांव में मातम का माहौल, मोटाहल्दू के बकुलिया गांव की घटना..
रिपोर्टर – अंजलि पंत
स्थान – लालकुआं (मोटाहल्दु)
हल्द्वानी के निकटवर्ती क्षेत्र मोटाहल्दु के ग्राम बकुलिया में उस समय कोहराम मच गया जब दो किशोर गौला नदी में नहाने के दौरान डूब गए। यह हादसा मंगलवार दोपहर उस समय हुआ जब क्षेत्र में तेज उमस और गर्मी से राहत पाने के लिए गांव के दो किशोर नदी में नहाने पहुंचे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों किशोर नदी के गहरे हिस्से में चले गए और तेज बहाव के कारण खुद को संभाल नहीं सके। देखते ही देखते वे नदी की गहराई में समा गए। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों सहित ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। स्थानीय प्रशासन को सूचना दिए जाने के बाद रेस्क्यू अभियान चलाया गया, जिसमें आपदा प्रबंधन दल और गोताखोरों की टीम लगाई गई। करीब 14 घंटे की अथक खोजबीन के बाद देर रात दोनों किशोरों के शव बरामद कर लिए गए।
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।घटना से गांव में शोक की लहर है। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रशासन की ओर से परिवार को संवेदनाएं प्रकट की गई हैं और आपदा राहत मद से सहायता राशि देने की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि गौला नदी के किनारों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें
आँचल दुग्ध संघ मनाएगा डायमंड जुबली: हल्द्वानी में कल भव्य अधिवेशन
एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस को मिली कामयाबी, 22 तोला सोने के जेवरात संग 02 शातिर चोर गिरफ्तार, लालकुआं और मुखानी के घरों में लगाई थी सेंध
“द ऑक्सीजन काउंटडाउन” का भव्य विमोचन, युवा लेखक मानवेंद्र सिंह बिष्ट ने समाज सेवा हेतु समर्पित की पुस्तक आय का हिस्सा
नैनीताल आँचल दुग्ध संघ ने मक्खन, घी और पनीर समेत कई उत्पादों के दाम घटाकर दी राहत
पटवारी का नाम आने पर मचा बवाल, आत्महत्या मामले में हंगामा,ग्रामीणों ने शव के साथ किया कोतवाली घेराव, मुकदमा दर्ज होने और पूछताछ की वीडियो कॉल दिखाने के बाद माने.