यहां पटाखा फोड़ने पर दो पक्षों में मारपीट, पुलिस ने किया मामला दर्ज
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में पटाखे फोड़ने को लेकर मारपीट का एक और नया मामला सामने आया है. यहां रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप में पटाखा फोड़ने के दौरान दबंग युवकों ने एक परिवार के कुछ लोगों और नाबालिग किशोरी को घर से खींचकर पीटा।
इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है।
घटना दीपावली की रात्रि की बताई जा रही है। तब से लेकर पीड़ित परिवार मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने के चक्कर काट रहा था. अब वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के पास आई तहरीर में ट्रांजिट कैंप निवासी व्यक्ति ने बताया कि 24 अक्टूबर को घर के सामने कुछ युवक दरवाजे पर पटाखे फोड़ रहे थे, जब उनको ऐसा करने से मना किया गया तो वह मारपीट पर उतर आए।
इस दौरान आरोपियों ने पीड़ित की नाबालिग बेटी को घर से खींच लिया और छेड़छाड़ करते हुए उसके कपड़े भी फाड़ डाले। अब वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने 6 नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है।
उधम सिंह नगर के एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने बताया कि आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी गई है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बता दें कि इससे पहले भी रुद्रपुर में पटाखा फोड़ने को लेकर हुए विवाद में एक युवक कि जान चली गई थी।
स्रोत इंटरनेट मीडिया
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें