स्मैक के साथ दो युवक गिरफ्तार, बनभूलपुरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता।।
हल्द्वानी। जनपद नैनीताल में मादक पदार्थों की बिक्री और तस्करी पर नकेल कसने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी और क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित टीम ने दो व्यक्तियों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि हल्द्वानी के लाइन नंबर 8, बनभूलपुरा से दो व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ लेकर गुजर रहे हैं। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नफीस अंसारी पुत्र मोहम्मद हनीफ निवासी बागजाला, गौलापार, थाना काठगोदाम (उम्र 28 वर्ष) और निर्मल नौला पुत्र गणेश नौला निवासी तल्ला कुंवरपुर गौलापार, थाना काठगोदाम (उम्र 26 वर्ष) को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान नफीस अंसारी के पास से 0.73 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जबकि निर्मल नौला के पास से 0.28 ग्राम स्मैक बरामद की गई। कुल बरामद स्मैक की मात्रा 1.01 ग्राम रही। सूत्रों के अनुसार, निर्मल नौला वर्तमान में होमगार्ड के पद पर लालकुआं में तैनात है। घटना के दौरान वह अपनी मोटरसाइकिल (नंबर UK 04 AH 6562) से नफीस अंसारी को ले जा रहा था। स्थानीय लोगों ने उनकी संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए वीडियो बनाकर पुलिस को सूचना दी थी। सूचना पर पुलिस ने तुरंत घेराबंदी की और दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ थाना बनभूलपुरा में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें
आँचल दुग्ध संघ मनाएगा डायमंड जुबली: हल्द्वानी में कल भव्य अधिवेशन
एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस को मिली कामयाबी, 22 तोला सोने के जेवरात संग 02 शातिर चोर गिरफ्तार, लालकुआं और मुखानी के घरों में लगाई थी सेंध
“द ऑक्सीजन काउंटडाउन” का भव्य विमोचन, युवा लेखक मानवेंद्र सिंह बिष्ट ने समाज सेवा हेतु समर्पित की पुस्तक आय का हिस्सा
नैनीताल आँचल दुग्ध संघ ने मक्खन, घी और पनीर समेत कई उत्पादों के दाम घटाकर दी राहत
पटवारी का नाम आने पर मचा बवाल, आत्महत्या मामले में हंगामा,ग्रामीणों ने शव के साथ किया कोतवाली घेराव, मुकदमा दर्ज होने और पूछताछ की वीडियो कॉल दिखाने के बाद माने.