(उत्तराखंड) 3 दिन में खुल सकती है गोला, इन गेटों से होगी खनन की शुरुआत, पढ़े पूरी खबर
गौला में खनन सत्र शुरू कराने को लेकर किए गए संयुक्त निरीक्षण के बाद टीम इस नतीजे पर पहुंची है कि तीन दिन के बाद गेट खोले जा सकते हैं। संभावना है कि शीशमहल खनन गेट के जरिये सत्र की शुरुआत होगी।
रास्ता बनाने का काम तेज
खान विभाग, वन निगम और वन विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को गौला के कुछ निकासी गेटों का निरीक्षण किया था। टीम शीशमहल भी पहुंची थी। रास्ते बनाने का काम तेजी से चल रहा है। इसके बाद तौलकांटों को चालू सत्र का शुभारंभ करने की कोशिश है। संयुक्त निरीक्षण के बाद टीम का कहना था कि तीन दिन बाद यानी सोमवार से उपखनिज निकासी होने की पूरी संभावना है।
वाहनस्वामी कर रहे विरोध
इस संभावना के बीच सितंबर से आंदोलन में जुटे वाहनस्वामियों का कहना है कि उनकी मांग पूरी हुए बगैर एक भी गाड़ी अंदर नहीं घुसने दी जाएगी। पहाड़ की 2-4 गाड़ियों को छोड़ किसी ने वाहन सत्यापन भी नहीं करवाया, इसलिए गौला में चुगान चालू होना मुश्किल है।
ये है वाहनस्वामियों की मांग
दूसरी तरफ वाहनस्वामी अपनी जिद पर अड़े हुए हैं। उनका कहना है कि राॅयल्टी का दाम कम नहीं करने पर गौला का उपखनिज कोई नहीं खरीदेगा। यही वजह है कि समय बीतने के बाद भी आरटीओ दफ्तर से वाहनों को रिलीज नहीं करवाया गया। ऐसे में गौला में खनन सत्र शुरू होने को लेकर नंवबर में भी असमंजस की स्थिति खत्म नहीं हो रही।
.
संयुक्त निरीक्षण के बाद यह राय बनी कि तीन दिन में कुछ गेट खोले जा सकते हैं। इसके बाद धीरे-धीरे अन्य गेटों को भी निकासी के लिए चालू कर सकते हैं।
– राजपाल लेघा, उपनिदेशक खनन
वाहनस्वामी बगैर मांग पूरी हुए वाहन नहीं चलने देंगे। हर गेट पर समिति की टीम सक्रिय है। वाहनों को अंदर नहीं जाने दिया जाएगा। सभी मालिक एकजुट हैं।
– राजेंद्र बिष्ट, अध्यक्ष खनन मजदूर समिति
स्रोत इंटरनेट मीडिया

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें
आँचल दुग्ध संघ मनाएगा डायमंड जुबली: हल्द्वानी में कल भव्य अधिवेशन
एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस को मिली कामयाबी, 22 तोला सोने के जेवरात संग 02 शातिर चोर गिरफ्तार, लालकुआं और मुखानी के घरों में लगाई थी सेंध
“द ऑक्सीजन काउंटडाउन” का भव्य विमोचन, युवा लेखक मानवेंद्र सिंह बिष्ट ने समाज सेवा हेतु समर्पित की पुस्तक आय का हिस्सा
नैनीताल आँचल दुग्ध संघ ने मक्खन, घी और पनीर समेत कई उत्पादों के दाम घटाकर दी राहत
पटवारी का नाम आने पर मचा बवाल, आत्महत्या मामले में हंगामा,ग्रामीणों ने शव के साथ किया कोतवाली घेराव, मुकदमा दर्ज होने और पूछताछ की वीडियो कॉल दिखाने के बाद माने.