(उत्तराखंड) यहां गांव में आए थे दुल्हन लेने पहुंच गए हवालात, जाने क्या है पूरा मामला

ख़बर शेयर करें

मंगलौर: टांडा भनेड़ा गांव में दूसरी शादी करने आया दूल्हा और उसके साथ चार बरातियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर हवालात में डाल दिया। बाद में पांच का शांति भंग में चालान कर दिया गया। गिरफ्तार व्यक्तियों में प्रधान का पति भी है।

पांच साल पहले हुआ था न‍िकाह

उप्र के मुजफ्फरनगर जिले के खुड़्डा नगला गांव निवासी फरहाल का पांच साल पहले देवबंद थाना क्षेत्र के सांपला खत्री गांव निवासी नोमान के साथ निकाह हुआ था। करीब डेढ़ साल पहले उप्र में हुए पंचायत चुनाव में फरहाल ने गांव में प्रधान का चुनाव लड़ा और वह जीत गई। इसी बीच उसकी पति से किसी बात पर अनबन हो गई। जिसके बाद वह मायके में रहने लगी।

गांव में हंगामा करने पर दूल्हा पक्ष ने की मारपीट

मंगलवार को महिला ग्राम प्रधान फरहाल का पति नोमान स्वजन के साथ मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम टांडा बनेड़ा में दूसरा निकाह करने के लिए पहुंचा था। सूचना मिलने पर महिला प्रधान अपनी मां दिलशाना के साथ ग्राम टांडा बनेड़ा में पहुंची और हंगामा किया। गांव में हंगामा करने पर दूल्हा पक्ष ने उनके साथ मारपीट की। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।

निकाह की रस्म को रुकवाकर पांच को ह‍िरासत में ल‍िया

पुलिस ने निकाह की रस्म को रुकवाकर दूल्हा समेत पांच व्यक्तियों को हिरासत में लिया। उप निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि इस मामले में दूल्हा नोमान, उसके चाचा इसराइल, भाई आलमगीर निवासी ग्राम सापला खत्री और एक अन्य रिश्तेदार साजिद निवासी ग्राम गोपाली थाना देवबंद का बुधवार को शांति भंग में चालान कर दिया।

स्त्रोत इंटरनेट मीडिया

Ad
Ad