(उत्तराखंड) यहां पड़ोसियों को फसाने के लिए रचा लूट का ड्रामा , जाने क्या है मामला

ख़बर शेयर करें

रंजिश के चलते पड़ोसियों को झूठे मुकदमे में फंसाने के लिए मुजफ्फरनगर के एक युवक ने हरिद्वार आकर लूट का ड्रामा रच डाला। उसने बहादराबाद क्षेत्र में पुलिस को कार व नकदी लूटने की झूठी सूचना दी, लेकिन छानबीन में असलियत सामने आ गई। पुलिस ने आरोपित को फटकार लगाई।

पुलिस को तड़के मिली लूट की सूचना

एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर आरोपित के खिलाफ पांच हजार रुपये का जुर्माना किया गया है। एएसपी रेखा यादव ने बताया कि तड़के तीन बजे कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति के साथ शांतरशाह और बढ़ेडी के बीच हाइवे पर कुछ व्यक्तियों ने 2.5 लाख रुपये और उसकी गाड़ी लूट ली है।

युवक से की पूछताछ

बहादराबाद थाना प्रभारी नितेश शर्मा, शांतरशाह चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और युवक से पूछताछ की। उसने अपना नाम खालिद निवासी साउथ खालापार कोतवाली मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश बताया।

  • उसका कहना था कि मुजफ्फरनगर से तीन युवक मुस्तकीम, आमिर और गुड्डू जबरन उसकी कार में बैठ गए और तमंचा लगाकर उसे हरिद्वार की तरफ ले आए।

पुलिस ने खंगाली कुंडली

यहां गाड़ी से उतार कर ढाई लाख की नकदी व कार लूटकर तीनों फरार हो गए। युवक की बातों पर पुलिस को शक हुआ। कुंडली खंगाली तो पता चला कि दोनों पक्ष आमने-सामने रहते हैं और उनके बीच पहले से झगड़ा चल रहा है।

सामने आया पूरा मामला

इस पर पुलिस ने पड़ोसियों को बहादराबाद बुलवाया। दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करने पर पूरा मामला सामने आया। आरोपित खालिद ने भी झूठी सूचना देने की बात कुबूल की। जिस पर पुलिस ने उसे कड़ी फटकार लगाते हुए चेतावनी दी और पुलिस एक्ट में पांच हजार रुपये का चालान किया।

स्रोत इंटरनेट मीडिया

Ad
Ad