उत्तराखंड पुलिस की कोच से दुष्कर्म, पहले से शादीशुदा था आरोपित, अब पति-पत्नी दे रहे जान से मारने की धमकी, जाने पूरा मामला
 
                काशीपुर : शादी का झांसा देकर उत्तराखंड पुलिस की भारोत्तोलन टीम की कोच के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपित व उसकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उत्तराखंड पुलिस की भारोत्तोलन टीम की कोच ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। कहा कि सुनील छाबड़ा जो कि कपड़े की दुकान में काम करता था और वर्तमान में प्रापर्टी डीलर का काम भी करता है, उसने सुनील छाबड़ा की दुकान से 2-3 बार कपड़ा लिया। जिससे जान पहचान हो गई।
शादी का झांसा देकर साथ दुष्कर्म किया
वर्ष 2009 में उसकी तैनाती काशीपुर में थी। उस समय सुनील छाबड़ा ने उसे मकान दिलवाया। आरोप है कि एक दिन 10.30 बजे सुनील उसके कमरे में घुस आया और उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। विरोध करने पर शादी का झांसा देकर साथ दुष्कर्म किया। तीन फरवरी 2010 को सुनील ने उससे शादी भी कर ली, दोनों से एक बेटा भी हुआ।
शादी के बाद उसने बताया कि वह पहले से शादीशुदा है और दो बच्चों का बाप है। जब कोर्ट मैरिज के लिए कहा तो मारपीट करने के साथ रिवाल्वर तान कर जान से मारने की धमकी दी। सुनील की पत्नी कामना छाबड़ा ने भी उसके बेटे को मार देने की धमकी दी।
पीड़िता ने बताया कि सुनील व कामना छाबड़ा ने मिलकर उसके साथ जालसाजी और धोखाधड़ी की। इन दोनों से उसे और उसके पुत्र को जान का खतरा है। पीड़िता ने बताया कि वह अपने बेटे के साथ अकेले रहती है और ड्यूटी के लिये बाहर आना जाना रहता है।
दोनों आरोपित उसकी और उसके बेटे की हत्या करके विदेश भागना चाहते हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपित सुनील छाबड़ा व उसकी पत्नी कामना छाबड़ा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
स्रोत इंटरनेट मीडिया
 
 
 
 

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें
 
                                         
                                         
                                         आँचल दुग्ध संघ मनाएगा डायमंड जुबली: हल्द्वानी में कल भव्य अधिवेशन
आँचल दुग्ध संघ मनाएगा डायमंड जुबली: हल्द्वानी में कल भव्य अधिवेशन                                 एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस को मिली कामयाबी, 22 तोला सोने के जेवरात संग 02 शातिर चोर गिरफ्तार, लालकुआं और मुखानी के घरों में लगाई थी सेंध
एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस को मिली कामयाबी, 22 तोला सोने के जेवरात संग 02 शातिर चोर गिरफ्तार, लालकुआं और मुखानी के घरों में लगाई थी सेंध                                 “द ऑक्सीजन काउंटडाउन” का भव्य विमोचन, युवा लेखक मानवेंद्र सिंह बिष्ट ने समाज सेवा हेतु समर्पित की पुस्तक आय का हिस्सा
“द ऑक्सीजन काउंटडाउन” का भव्य विमोचन, युवा लेखक मानवेंद्र सिंह बिष्ट ने समाज सेवा हेतु समर्पित की पुस्तक आय का हिस्सा                                 नैनीताल आँचल दुग्ध संघ ने मक्खन, घी और पनीर समेत कई उत्पादों के दाम घटाकर दी राहत
नैनीताल आँचल दुग्ध संघ ने मक्खन, घी और पनीर समेत कई उत्पादों के दाम घटाकर दी राहत                                 पटवारी का नाम आने पर मचा बवाल, आत्महत्या मामले में हंगामा,ग्रामीणों ने शव के साथ किया कोतवाली घेराव, मुकदमा दर्ज होने और पूछताछ की वीडियो कॉल दिखाने के बाद माने.
पटवारी का नाम आने पर मचा बवाल, आत्महत्या मामले में हंगामा,ग्रामीणों ने शव के साथ किया कोतवाली घेराव, मुकदमा दर्ज होने और पूछताछ की वीडियो कॉल दिखाने के बाद माने.