(उत्तराखंड) कार निकलने की जगह न मिलने पर प्रॉपर्टी डीलर को मार दी गोली, जाने पूरा मामला
देहरादून: वाहन निकालने के लिए जगह नहीं देने पर कार सवार प्रापर्टी डीलर ने सरेराह एक अन्य प्रापर्टी डीलर को गोली मार दी। पीड़ित भी कार से था। उसे मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि घटना के समय आरोपित नशे में धुत था। राजपुर थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से लाइसेंसी पिस्तौल और कारतूस बरामद किए गए हैं।
जन्मदिन की एक पार्टी में शामिल होकर आ रहे थे
रविवार को अपने कार्यालय में पत्रकारों से रूबरू एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि घटना शनिवार रात करीब साढ़े 11 बजे की है। किशननगर निवासी अंश भाटिया अपने मित्र रोहन सिंह निवासी कुड़कावाला (डोईवाला) व अन्य साथियों के साथ जन्मदिन की एक पार्टी में शामिल होकर कार से मसूरी से किशननगर की तरफ आ रहे थे। कार अंश चला रहा था। इसी दौरान मूलचंद एन्क्लेव, माजरा निवासी हिमांशु गौड़ कार से मसूरी जा रहा था।
लाइसेंसी पिस्तौल से झोंक दिए दो फायर
जोहड़ी में अनारवाला के पास दोनों वाहन आमने-सामने आ गए। हिमांशु ने कार निकालने के लिए अंश और उसके साथियों से अपना वाहन पीछे करने को कहा। ऐसा नहीं करने पर हिमांशु अपने वाहन से उतरा और अंश पर लाइसेंसी पिस्तौल से दो फायर झोंक दिए। एक गोली अंश के घुटने को छूती हुई निकल गई, जबकि दूसरी गोली उसके पेट में लगी। लहूलुहान अंश को उसके साथी अस्पताल लेकर भागे। जबकि, आरोपित मौके से फरार हो गया।
मसूरी के पास पुरकुल रोड पर दबोचा आरोपित
रविवार को तहरीर मिलने पर पुलिस ने आरोपित की तलाश शुरू की। राजपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह चौहान और उनकी टीम ने सीसीटीवी फुटेज की सहायता से आरोपित को मसूरी के पास पुरकुल रोड पर दबोच लिया। एसएसपी ने बताया कि आरोपित हिमांशु गौड़ और घायल अंश भाटिया दोनों प्रापर्टी डीलर हैं। उनका कहना है कि आरोपित की पिस्तौल का लाइसेंस रद करवाया जाएगा।
स्त्रोत इंटरनेट मीडिया
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें