(उत्तराखंड) यहां गंगा में नहाते दो युवक डूबे एक का शव बरामद, जाने कहा के है युवक

ख़बर शेयर करें

ऋषिकेश के नीमबीच मुनिकीरेती क्षेत्र में पांच दिन पहले गंगा में नहाते वक्त डूबे दिल्ली निवासी दो युवकों में से एक का शव पुलिस ने बरामद किया है। स्वजन ने शव की पहचान की है।

गंगा में नहाने के दौरान डूबे

थाना मुनिकीरेती क्षेत्र में 29 अक्टूबर की शाम नीमबीच तपोवन पर तीन दोस्त राफ्टिंग समाप्त करने के बाद गंगा नदी में स्नान कर रहे थे। देखते ही देखते तीनो दोस्त गंगा के तेज बहाव में बहने लगे। इस दौरान राफ्टिंग गाइड ने एक युवक दीपक तोमर पुत्र राजीव तोमर निवासी बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश) को बचा लिया था।

लापता युवकों की जा रही थी तलाश

वंश कौशल (26 वर्ष) पुत्र अनिल शर्मा निवासी प्रशांत विहार दिल्ली 02 और कुमार गौरव (26 वर्ष) पुत्र प्रभात कुमार झा निवासी छतरपुर फतेहपुर बेरी दिल्ली गंगा में लापता हो गए थे। इनकी तलाश के लिए आपदा प्रबंधन दल और एसडीआरएफ की टीम को लगाया गया था।

त्रिवेणी घाट के पास मिला एक शव

एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि बुधवार की रात त्रिवेणी घाट के पास एक अज्ञात युवक का शव जल पुलिस ने बरामद किया। इस मामले में कुछ दिन पूर्व डूबे युवकों के स्वजन को जानकारी दी गई।

शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भिजवाया

गुरुवार की सुबह स्वजन ने शव की पहचान गौरव कुमार पुत्र प्रभात कुमार निवासी छतरपुर फतेहपुर दिल्ली के रूप में की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भिजवाया गया है।

भगवानपुर: सीमेंट से लदा ट्रक पलटा

हल्लूमाजरा चौक के पास सीमेंट से लदा एक ट्रक पलट गया। हादसे में ट्रक का चालक और क्लीनर बाल बाल बचे। बताया गया है कि टोल बचाने के चक्कर में ट्रक चालक ने अपना रुट बदला था। हादसे को लेकर मौके पर अफरातफरी का माहौल रहा।

Ad
Ad