(उत्तराखंड) यहां शताब्दी ट्रेन की चपेट में आकर अधेड़ की मौत, जाने कहा का है मामला
हरिद्वार में आज शताब्दी ट्रेन की चपेट में आकर एक 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. हालांकि, अभी मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. जीआरपी ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
हरिद्वार: बुधवार दोपहर दिल्ली से देहरादून की तरफ जा रही शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन से चपेट में आने से एक 40 वर्षीय व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. हालांकि, अभी मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
जानकारी के मुताबिक, आज ब्रह्मपुरी में रेलवे लाइन के पास से गुजर रहा एक व्यक्ति दिल्ली से देहरादून जा रही शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया. ऐसे में उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, इस दुर्घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई और लोगों ने इसकी जानकारी जीआरपी को दी।
वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंचे जीआरपी जवानों ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. जीआरपी थानाध्यक्ष अनुज सिंह ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष है. मृतक के पास से कोई ऐसी चीज नहीं मिली है, जिससे पहचान हो सके. ऐसे में मृतक की शिनाख्त के लिए फोटो और सूचना सभी जगहों पर फ्लैश कर दी गई है।
स्रोत इंटरनेट मीडिया

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें
आँचल दुग्ध संघ में 79वें आज़ादी के जश्न में कुमाऊँनी गीतों की गूंज, नन्हे-मुन्नों व देशभक्ति में रंगे प्रतिभागियों का सम्मान
पांच जिला पंचायत सदस्यों के अपहरण के मामले में नया मोड़: वीडियो जारी कर कहा की अपनी मर्जी से गए हैं घूमने के लिए
सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया: सीईओ अजय गुप्ता ने किया ध्वजारोहण..
एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में सनसनीखेज बालक हत्या के खुलासे के बाद अब हत्या में प्रयुक्त हथियार भी हुआ बरामद..
उत्तरकाशी की धराली भीषण आपदा में मृतकों को हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश एवं कांग्रेसजनों ने दी श्रद्धांजलि।