(उत्तराखंड) यहां रेलवे फाटक पर सेल्फी लेना पड़ा किशोर को भारी, जाने पूरा मामला
रुड़की: Roorkee News: सेल्फी लेते समय एक किशोर की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है।
किशोर पुताई का करता था काम
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी अनिल सैनी पुताई का काम करते हैं। अनिल सैनी की पत्नी फैक्ट्री में कर्मचारी है। अनिल सैनी का बेटा अंकुश सैनी (15 वर्ष) शुक्रवार दोपहर दोस्तों के साथ शाहपुर रेलवे फाटक के पास आया था।
ट्रेन को आता देख लेने लगा सेल्फी
आज शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे वह रेलवे फाटक पर एक ट्रेन आती देख सेल्फी लेने लगा। इसी बीच किशोर तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
दोस्तों ने मचाया शोर
हादसे के बाद उसके दोस्तों ने शोर मचा दिया। इस पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। हादसे की सूचना किशोर के स्वजन को मिली तो वह बदहवास मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने शव को कब्जे में लिया
सूचना मिलने पर गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्य पाल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्य पाल ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले में अभी तक पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है।
स्त्रोत इंटरनेट मीडिया

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें
आँचल दुग्ध संघ मनाएगा डायमंड जुबली: हल्द्वानी में कल भव्य अधिवेशन
एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस को मिली कामयाबी, 22 तोला सोने के जेवरात संग 02 शातिर चोर गिरफ्तार, लालकुआं और मुखानी के घरों में लगाई थी सेंध
“द ऑक्सीजन काउंटडाउन” का भव्य विमोचन, युवा लेखक मानवेंद्र सिंह बिष्ट ने समाज सेवा हेतु समर्पित की पुस्तक आय का हिस्सा
नैनीताल आँचल दुग्ध संघ ने मक्खन, घी और पनीर समेत कई उत्पादों के दाम घटाकर दी राहत
पटवारी का नाम आने पर मचा बवाल, आत्महत्या मामले में हंगामा,ग्रामीणों ने शव के साथ किया कोतवाली घेराव, मुकदमा दर्ज होने और पूछताछ की वीडियो कॉल दिखाने के बाद माने.