लालकुआं में धूमधाम से मनाई गई वाल्मीकि जयन्ती , मंदिरों में आयोजित हुए विविध कार्यक्रम !
लालकुआँ। महर्षि वाल्मीकि की जयंती के उपलक्ष मे आज यहां वाल्मीकि जयन्ती बड़े ही धूमधाम और हर्षोउल्लास के साथ मनाई गई तथा वाल्मीकि समाज के लोगों ने नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली तथा महर्षि के बताए गये मार्ग पर चलकर आदर्श समाज के निर्माण के लिए कार्य करने का संकल्प लिया।
गुरूवार की सुबह लालकुआँ नगर के वार्ड नम्बर तीन स्थित वाल्मीकि मंदिर मे सुबह से ही भक्तों की भीड़ देखने को मिली तथा भक्तों द्वारा विधि-विधान से यहां पूजा अर्चना की गई। दोपहर बाद लालकुआं मंदिर से महर्षि वाल्मीकि, राधाकृष्ण, भगवान श्रीराम आदि की शोभायात्रा निकाली गई। व इसके आलावा वीआईपी गेट स्थित वाल्मीकि मंदिर मे भक्तों द्वारा पुजा पाठ कर शोभायात्रा निकाली गई जो देर शाम लालकुआँ नगर में पहुंची वही शोभायात्रा में भगवान रूप धरे छोटे बच्चों ने वहां उपस्थित देखने वालों का मन मोह लिया
बाद मे शोभायात्रा वीआईपी गेट स्थित वाल्मीकि मंदिर से ट्रासपोर्ट नगर होते हुए कोतवाली चौराहा तथा रेलवे स्टेशन रोड से गुजरकर दुबारा वाल्मीकि मंदिर लौटी जहाँ वाल्मीकि समुदाय के लोगों ने विधिवत पूजा अर्चना की जिसके बाद प्रसाद वितरण किया। जिसमें सैकड़ों लोग मौजूद रहे। वही शोभायात्रा में शामिल बच्चों ने आकर्षक नृत्य और करतब भी दिखाए।
इस अवसर पर पर वाल्मीकि जयंती समरोह के अध्यक्ष बंटी वाल्मीकि,अखिल भारतीय वाल्मीकि विकास परिषद के अध्यक्ष श्रीपाल वाल्मीकि,अरुण प्रकाश, रंजीत बोरा, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन चौहान, कांग्रेस नेता हेमवती दुर्गापाल, सोनू भारती,वरूण वाल्मीकि, सहित कई लोग मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें